NEWS

जापान के तो हिरण भी संस्कारी हैं! लड़की ने शेयर किया वीडियो, लोगों को आ गया प्यार

हर इंसान के पास कोई न कोई प्रतिभा होती है. उसी के दम पर इंसान अपने लिए एक मुकाम हासिल करता है. कोई अच्छा गाना गाता है, खेलता अच्छा है या फिर किसी को पढ़ाई अच्छी तरह से समझ में आती है. कुछ लोग अपने अजीबोगरीब शौक के बल पर नाम कमाते हैं तो कुछ लोग अनोखे काम करके. हालांकि प्रतिभा सिर्फ इंसानों में ही नहीं पशु-पक्षियों में भी होती है, चलिए आपको एक ऐसे ही विनम्र और प्रतिभाशाली हिरण से मिलाते हैं. प्रकृति ने इस धरती को बहुत खूबसूरत बनाया है. वहीं कुदरत की दी हुई बहुत सी अनोखी चीज़ें भी हैं, जिनके बारे में हम सोच भी नहीं सकते. एक ऐसा ही अजूबा है एक हिरण, जो न सर्फ सुंदर है बल्कि संस्कारी भी है. एक वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की हिरण के पास जाती है. इसके बाद प्यारा सा हिरण उसे मानो ग्रीट करने के लिए अपना सिर झुकाता है. लोग इसे देखकर उस पर प्यार लुटा रहे हैं. हिरण ने लड़की को देखते ही झुकाया सिर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भारतीय लड़की जापान के नोरा पार्क में घूमने गई हुई है. यहां पर वो एक छोटे से हिरण के पास आकर रुकती है. आप ये देखकर हैरान रह जाएंगे कि हिरण उसे सबसे पहले सिर झुकाकर ग्रीट करता है और फिर उसके हाथों से कुछ खाता है. ऐसा ही वो अन्य टूरिस्ट के साथ भी कर रहा है. अब भले ही ये हिरण की फितरत हो और उसे पता हो कि ऐसा करने पर उसे खाने को कुछ मिलेगा, लेकिन देखने में ऐसा ही लग रहा है कि वो बेहद संस्कारी है. A post shared by Divya (@divsglam) लोगों को प्यारा लगा वीडियो इस दिलचस्प क्लिप को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर divsglam नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- ‘सिर्फ इसी वजह से मैं जापान जाना चाहती हूं.’ उसने बताया है कि जापान के नोरा में हिरण ऐसा करते हैं क्योंकि उनके डीएनए में ऐसा है. वे जानते हैं कि ऐसा करने से उन्हें खाना मिलेगा. हालांकि दूसरे हिस्सों में हिरण ऐसा नहीं करते. उसके इस वीडियो को 7 दिन में करोड़ों लोगों ने देखा है और करीब 12 लाख लोग पसंद कर चुके हैं. Tags: Amazing wildlife video , Trending news , Viral video news सिर्फ एक टेस्ट और हो गई दोस्ती, प्रपोज करने में लगे 3 साल, 'विलेन' की हीरोइन संग ऐसे हुई शादी, आए 1.5 लाख लोग Animal husbandary: सर्दियां शुरू होने से पहले पशु पालक करें ये काम,पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए खिला दें ये दवाई ठंड में सर्दी और खांसी से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, दूर होगी समस्या पहले आओ पहले पाओः बिहार में झोपड़ी में होगा मशरूम का उत्पादन, किसानों को मिलेगी सब्सिडी Winter skin care tips: सर्दियों में त्वचा रहेगी मक्खन सी मुलायम, अपनाएं ये घरेलू स्किन केयर उपाय Paddy purchase: बिहार में 15 नवंबर से सरकार खरीदेगी धान, 48 घंटे में होगा फसल का भुगतान किराये पर रहने वालों के लिए काम की हैं ये बातें, रेंट एग्रीमेंट बनवाने जाएं तो ले जाना इस खबर का प्रिंटआउट ये हैं रांची का सबसे फेमस मोमो दुकान, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज़ से लोग आते है खाने, देखें PHOTOS सर्दियों में सोच समझकर करें इन फलों का सेवन... एलर्जी और जोड़ों में दर्द की हो सकती है समस्या None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.