NEWS

भजनलाल सरकार पहली वर्षगांठ पर देगी 25000 युवाओं को नियुक्तियां, इससे भी बड़ा एक और प्लान कर रखा है तैयार

Tags: Bhajan Lal Sharma , Big news , Government job , Job and career Agricultural Tips: किसानों के लिए कुसुम की खेती एक बेहतरीन विकल्प, गेहूं-आलू रहेगा सुरक्षित; जानें कैसे Easy Tips To Protect Crop: फसल के लिए सर्दियों में जरूर अपनाएं ये देशी जुगाड़, जानें विधि अयोध्या के सरयू में डुबकी लगाने वालों के लिए खुशखबरी, 150 रुपए में श्रद्धालु कर सकेंगे दुर्लभ दर्शन, देखें Photos ये हैं दिल्ली GB रोड की कुछ मशहूर डांसर्स, फिल्म इंडस्ट्री तक थे चर्चे Agriculture News: किसानों के लिए काम की योजना, सिंचाई के लिए पंपिंग सेट खरीद पर सरकार देगी अनुदान, इतनी मिलेगी सब्सिडी विलेन जो बना सुपरस्टार, पर्दे पर नामी सितारों से ली टक्कर, 1976 में इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन से ज्यादा ली थी फीस Wheat cultivation: किसान गेहूं की फसल में अपनाएं ये तकनीक, नहीं होगी डीएपी खाद की जरूरत महाकाल की भस्म आरती: आज वैष्णव तिलक, आभूषण और भांग अर्पित कर भगवान गणेश रूप में सजे के बाबा, देखें तस्वीरें Foreign birds: विदेशी पक्षियों से गुलजार हुआ हस्तिनापुर, यहां देखने को मिलती हैं विभिन्न प्रजातियां हिंदी समाचार / न्यूज / राजस्थान / भजनलाल सरकार पहली वर्षगांठ पर देगी 25000 युवाओं को नियुक्तियां, इससे भी बड़ा एक और प्लान कर रखा है तैयार भजनलाल सरकार पहली वर्षगांठ पर देगी 25000 युवाओं को नियुक्तियां, इससे भी बड़ा एक और प्लान कर रखा है तैयार भजनलाल सरकार के इस मेगा इवेंट पर सबकी नजरें टिकी हुई है. (Photo credit : x.com/BhajanlalBjp) Jaipur News : भजनलाल सरकार अपना एक साल का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर सूबे के युवाओं को बड़ा गिफ्ट देने की तैयारी कर ...अधिक पढ़ें Rajasthan Last Updated : November 13, 2024, 10:03 IST Join our Channel written by : Sandeep Rathore जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार अपने कार्यकाल की पहली वर्षगांठ को धूमधाम से मनाने की प्लानिंग कर रही है. पहली वर्षगांठ पर सरकार करीब 25 हजार युवाओं को नियुक्तियां देगी. वहीं सरकार इसके साथ ही एक और बड़ी योजना को अमली जामा पहनाएगी. इसके तहत युवाओं को 51 हजार से अधिक नई भर्तियों की सौगात भी दी जाएगी. पहली वर्षगांठ पर सरकार जनता के लिए अपना खजाने का मुंह भी खोलेगी. इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है. सरकार के इस मेगा इवेंट पर सबकी नजरें टिकी हुई है. सीएम भजनलाल शर्मा ने पिछले दिनों आयोजित की गई समीक्षा बैठक में सभी विभागों को निर्देश दिए थे कि जारी भर्ती प्रक्रियाएं तय समय पर पूरी की जाएं और युवाओं को जल्द से जल्द नियुक्तियां दी जाए. इसके साथ ही नई भर्तियां निकालने का काम भी तेजी से पूरा किया जाए ताकि युवा उनकी तैयारियों में जुट सके. इन सबके बाद अब राज्य सरकार अपनी पहली वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के दौरान 7 विभागों में लगभग 25 हजार युवाओं को नियुक्तियां दिए जाने की तैयारी कर रही है. 3170 वाहन चालकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी इसके साथ ही राज्य सरकार 48593 चतुर्थ श्रेणी और समकक्ष पदों तथा 3170 वाहन चालकों की भर्ती प्रक्रिया को भी जल्द ही शुरू करने जा रही है. राज्य के विभिन्न विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और वाहन चालकों के पद लंबे समय से खाली चल रहे हैं. इन पदों को भरने के लिए राज्य सरकार ने हाल ही इनसे जुड़े सेवा नियमों और भर्ती प्रक्रिया में आवश्यक बदलाव किए थे. इससे इन भर्ती प्रक्रियाओं का रास्ता साफ हो चुका है. दो रोजगार उत्सवों में 28200 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जा चुके हैं सरकार का एक साल पूरा होने के मौके पर आयोजित तीसरे मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में नर्सिंग ऑफिसर, चिकित्सा अधिकारी (दंत चिकित्सक), हस्पिटल केयर टेकर, अध्यापक लेवल एक तथा दो, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक, आयुर्वेद विभाग में कनिष्ठ कम्पाउंडर-नर्स, आयोजना विभाग में एकाउंटेंट और कृषि विभाग में पर्यवेक्षक समेत संस्कृत शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे. इनके अलावा सफाईकर्मियों के पदों पर भी नियुक्तियां दी जाएंगी. पिछले दो रोजगार उत्सवों में कुल 28200 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जा चुके हैं. एनएचएम के 21 काडर के विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती की जाएगी अब सरकार एक साल पूरा होने पर स्थायी पदों के अलावा एनएचएम के 21 काडर के विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती की जाएगी. इसके लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को अभ्यर्थना भिजवाई जा रही है. अब तक एनएचएम में 3 काडर की भर्ती परीक्षाएं बोर्ड की ओर से कराई जा चुकी हैं. इनमें से जीएनएम को दिसंबर माह में नियुक्ति दे दी जाएगी. इसके अतिरिक्त कम्युनिटी हेल्थ अफिसर और एएनएम के पदों के लिए सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य चल रहा है. Tags: Bhajan Lal Sharma , Big news , Government job , Job and career FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 10:03 IST India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें फोटो 6 Agricultural Tips: किसानों के लिए कुसुम की खेती एक बेहतरीन विकल्प, गेहूं-आलू रहेगा सुरक्षित; जानें कैसे 5 Easy Tips To Protect Crop: फसल के लिए सर्दियों में जरूर अपनाएं ये देशी जुगाड़, जानें विधि 6 अयोध्या के सरयू में डुबकी लगाने वालों के लिए खुशखबरी, 150 रुपए में श्रद्धालु कर सकेंगे दुर्लभ दर्शन, देखें Photos 5 ये हैं दिल्ली GB रोड की कुछ मशहूर डांसर्स, फिल्म इंडस्ट्री तक थे चर्चे 5 Agriculture News: किसानों के लिए काम की योजना, सिंचाई के लिए पंपिंग सेट खरीद पर सरकार देगी अनुदान, इतनी मिलेगी सब्सिडी 9 विलेन जो बना सुपरस्टार, पर्दे पर नामी सितारों से ली टक्कर, 1976 में इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन से ज्यादा ली थी फीस 5 Wheat cultivation: किसान गेहूं की फसल में अपनाएं ये तकनीक, नहीं होगी डीएपी खाद की जरूरत 5 महाकाल की भस्म आरती: आज वैष्णव तिलक, आभूषण और भांग अर्पित कर भगवान गणेश रूप में सजे के बाबा, देखें तस्वीरें 6 Foreign birds: विदेशी पक्षियों से गुलजार हुआ हस्तिनापुर, यहां देखने को मिलती हैं विभिन्न प्रजातियां और देखें टॉप स्टोरीज मध्य प्रदेश में कांग्रेस-बीजेपी प्रत्याशी नजरबंद, 3 राज्यों में जारी है मतदान राजस्थान उपचुनाव : 4 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला और 3 पर हो रही सीधी टक्कर बाली उम्र के प्यार ने दिखाया ऐसा रंग कि 2 परिवार हो गए 'बे-रंग', ढहा दिया गजब Video: हमें वोट देने की जरूरत नहीं... महिला की मांग पर भड़के मंत्रीजी अधिक पढ़ें None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.