NEWS

बुखार के मरीजों को नहाना चाहिए या नहीं? फीवर में नहाना फायदेमंद या नुकसानदायक, डॉक्टर से जानें

Should You Take Bath in Fever: इस वक्त मौसम तेजी से बदल रहा है और बड़ी संख्या में लोग सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार की चपेट में आ रहे हैं. बुखार आने पर हमारे शरीर का तापमान बढ़ जाता है और शरीर गर्म हो जाता है. इसकी वजह से लोगों को ठंडे पानी से नहाने में असहजता महसूस होने लगती है और वे नहाने से बचते हैं. कई लोग यह भी मानते हैं कि बुखार में नहाना नहीं चाहिए, वरना तबीयत ज्यादा बिगड़ सकती है. क्या वाकई फीवर में नहाने से हमारे शरीर को नुकसान हो सकता है? इस बारे में डॉक्टर से हकीकत जानने की कोशिश करते हैं. नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के प्रिवेंटिव हेल्थ एंड वेलनेस डिपार्टमेंट की डायरेक्टर डॉ. सोनिया रावत ने को बताया कि बुखार में नहाने से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, बल्कि इससे शरीर को फायदा मिल सकता है. बुखार आने पर बॉडी का टेंपरेचर बढ़ जाता है और लोगों को बदन दर्द की शिकायत होने लगती है. ऐसे में अगर आप बुखार आने पर गुनगुने पानी से नहा लेंगे, तो आपके शरीर को काफी राहत मिल जाएगी और टेंपरेचर कम करने में भी मदद मिल सकती है. नहाने से बुखार कम हो सकता है और मसल्स को आराम मिल सकता है. हाई फीवर में ठंडे पानी से नहाने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे शरीर के टेंपरेचर का बैलेंस बिगड़ सकता है और इससे नुकसान हो सकता है. बुखार में नहाने का मन क्यों नहीं करता? डॉक्टर रावत ने बताया कि बुखार की वजह से लोगों को कमजोरी महसूस होने लगती है और इस वजह से नहाने में वे असहज महसूस करने लगते हैं. अगर कोई व्यक्ति बुखार में नहाना नहीं चाहता है, तो वह तौलिया को पानी से गीला करके अपना शरीर पोंछ सकता है. इससे भी बुखार से राहत मिल सकती है. हालांकि बर्फ वाले पानी से शरीर नहीं पोंछना चाहिए. इसके लिए नॉर्मल या गुनगुना पानी ही इस्तेमाल करना चाहिए. बुखार वायरल हो या बैक्टीरियल, उससे नहाने का कोई संबंध नहीं होता है. आप फीवर में नहाएं या नहीं, यह आपकी मर्जी के ऊपर डिपेंड करता है. बुखार आने पर कौन सी दवा लेनी चाहिए? हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो किसी भी तरह का बुखार आने पर पैरासिटामोल टेबलेट ही लेनी चाहिए. इसके अलावा कोई भी टेबलेट डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं लेनी चाहिए. अगर पैरासिटामोल लेने के बावजूद 2-3 दिन तक बुखार ठीक नहीं हो रहा हो, तो डॉक्टर से मिलकर ब्लड टेस्ट करवाने चाहिए. इस वक्त डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, टाइफाइड समेत कई बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है और ऐसे में लापरवाही बिल्कुल नहीं करनी चाहिए. बुखार को लेकर लापरवाही करने से आपकी तबीयत ज्यादा बिगड़ सकती है. ऐसे में अत्यधिक सावधानी बरतें. यह भी पढ़ें- सर्दियों में सुबह-सुबह उठकर करें यह काम, मेटाबॉलिज्म हो जाएगा बूस्ट ! दिनभर रहेंगे एनर्जेटिक, पेट रहेगा चकाचक Tags: Dengue fever , Health , Trending news , Viral Fever ये हैं दिल्ली GB रोड की कुछ मशहूर डांसर्स, फिल्म इंडस्ट्री तक थे चर्चे Agriculture News: किसानों के लिए काम की योजना, सिंचाई के लिए पंपिंग सेट खरीद पर सरकार देगी अनुदान, इतनी मिलेगी सब्सिडी विलेन जो बना सुपरस्टार, पर्दे पर नामी सितारों से ली टक्कर, 1976 में इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन से ज्यादा ली थी फीस Wheat cultivation: किसान गेहूं की फसल में अपनाएं ये तकनीक, नहीं होगी डीएपी खाद की जरूरत महाकाल की भस्म आरती: आज वैष्णव तिलक, आभूषण और भांग अर्पित कर भगवान गणेश रूप में सजे के बाबा, देखें तस्वीरें Foreign birds: विदेशी पक्षियों से गुलजार हुआ हस्तिनापुर, यहां देखने को मिलती हैं विभिन्न प्रजातियां ब्रजमंडल में लक्ष्मी जी का एकमात्र प्राचीन मंदिर, जहां माता स्वयं भगवान श्री कृष्ण की तपस्या में रहती है लीन POP Work: राजस्थान की महिलाएं POP से बनी रही बेहद खूबसूरत आइटम, देखें फोटो बेहद घांसू हैं ये समोसे, आलू-पनीर से होते हैं तैयार, गजब का स्वाद, खाने के लिए टूट पड़ती है भीड़ None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.