NEWS

तो कांग्रेस का तुष्टिकरण का भूत जाग उठा... PM मोदी ने बोला हमला- गणेश को पुलिस वैन में कैद करवा दिया था

वर्धा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि ‘सबसे भ्रष्ट’ पार्टी को ‘टुकड़े-टुकड़े’ गिरोह और शहरी नक्सली चला रहे हैं. पीएम मोदी ने ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ के एक साल पूरे होने पर महाराष्ट्र के वर्धा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज की कांग्रेस को गणपति पूजा से भी नफरत है. मैं गणेश पूजन कार्यक्रम में चला गया, तो कांग्रेस का तुष्टिकरण का भूत जाग उठा. कांग्रेस गणपति पूजा का विरोध करने लगी. तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस कुछ भी कर रही है. कर्नाटक में तो कांग्रेस सरकार ने गणपति बप्पा को ही सलाखों के पीछे डाल दिया. गणपति की जिस मूर्ति की लोग पूजा कर रहे थे, उसे पुलिस वैन में कैद करवा दिया.” उन्होंने कहा, “आज आप जिस कांग्रेस को देखते हैं, यह वह पार्टी नहीं है जिसके साथ महात्मा गांधी जैसे महान व्यक्ति जुड़े थे.” पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस में नफरत का भूत घुस गया है.” उन्होंने कहा, “आज की कांग्रेस में देशभक्ति की आत्मा अंतिम सांस ले रही है.” पीएम मोदी ने कांग्रेस नेताओं द्वारा विदेश में दिए गए भाषणों के ‘भारत विरोधी एजेंडे’ पर भी बात की और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को परोक्ष रूप से घेरा. राहुल गांधी आरक्षण प्रणाली पर अमेरिका में अपनी टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना का सामना कर रहे हैं. पीएम मोदी ने राहुल गांधी परिवार का नाम लिए बिना कहा, “अगर कोई भ्रष्ट पार्टी है तो वह कांग्रेस है और सबसे भ्रष्ट परिवार, उसका शाही परिवार है.” उन्होंने इस साल के अंत में महाराष्ट्र में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के स्पष्ट संदर्भ में कहा, “महाराष्ट्र में, हमें उनके दोगलेपन को लेकर सचेत रहना होगा.” पीएम मोदी ने कहा, “झूठ और विश्वासघात कांग्रेस की पहचान हैं और महाराष्ट्र के लोगों को पार्टी से सावधान रहना चाहिए.” पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने किसानों का इस्तेमाल केवल राजनीति और भ्रष्टाचार के लिए किया है. उन्होंने कहा, “हमें उस कांग्रेस को एक और मौका नहीं देना चाहिए, जिसने किसानों को बर्बाद कर दिया. झूठ और विश्वासघात कांग्रेस की पहचान हैं.” उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना में अपने चुनावी वादे पूरे नहीं किए. पीएम मोदी ने कहा कि अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणियां पीएम विश्वकर्मा योजना की सबसे बड़ी लाभार्थी हैं. उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकारों पर विश्वकर्मा समुदाय की उपेक्षा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा,‘‘कांग्रेस ने एससी, एसटी और ओबीसी को समृद्ध नहीं होने दिया. हमने कांग्रेस की उस मानसिकता पर रोक लगा दी है जिसने इन समुदायों को समृद्ध नहीं होने दिया. हमारा दृष्टिकोण यह सुनिश्चित करना है कि लाभार्थी केवल कारीगर न बने रहें बल्कि वे उद्यमी भी बनें.” पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार कपड़ा उद्योग को वैश्विक बाजार में ले जाना और इसका गौरव बहाल करना चाहती है. उन्होंने कहा कि ब्रितानी शासकों ने भारत के पारंपरिक कौशल को खत्म करने की साजिश रची थी. पीएम मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी ने ग्रामीण पारंपरिक कौशल को बढ़ावा दिया, लेकिन आजादी के बाद की सरकारों ने विश्वकर्मा समुदाय को न्याय नहीं दिया, जिससे इस क्षेत्र में गिरावट आई. उन्होंने कहा, “हमने विश्वकर्मा योजना की मदद से श्रम के माध्यम से समृद्धि और कौशल के जरिए बेहतर कल का संकल्प लिया है.” उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में 18 व्यवसायों के 20 लाख से अधिक लोगों को विश्वकर्मा योजना से जोड़ा गया और आठ लाख से अधिक शिल्पकारों एवं कारीगरों को कौशल प्रशिक्षण मिला. Tags: BJP , Congress , Narendra modi अमिताभ बच्चन की 1 बड़ी गलती, अनिल कपूर के लिए साबित हुई वरदान, रातोंरात बन गए सुपरस्टार Godda Food: इस दुकान का चिकन रोल बड़ा फेमस, 4 घंटे में 10 हज़ार की बिक्री बाप-बेटे ने मिलकर बनाई ऐसी फिल्म, सिनेमाघरों में मच गई थी धूम, बॉक्स ऑफिस पर एकछत्र चला था मूवी का राज फैशन क्‍वीन अनन्‍या पांडे, यूथ के लिए बनीं स्‍टाइल आइकन, कूल और ट्रेंडी लुक के लिए आप भी करें फॉलो काले होठों को गुलाबी करने के लिए नहीं पड़ेगी लिप बाम की जरूरत, अपनाएं ये प्रभावी देसी नुस्खे Inspirational Story: बुरहानपुर के किसान की बेटी, थाईलैंड में दिखाएगी दम, इंटरनेशनल टूर्नामेंट में हुई सिलेक्ट Who Is Hasan Mahmud: कौन है वो बांग्लादेशी पेसर... जिसने 'पंजा' खोलकर भारत में रचा इतिहास, कोहली- रोहित को भी नहीं छोड़ा धान की फसल में लगा है भूरा फुदका, तो इस चीज का करें छिड़काव, सिंचाई का भी जानें सही तरीका 'पाइप से चढ़कर मेरे कमरे में आते थे...' जब धोखा देते हुए सलमान खान को गर्लफ्रेंड ने पकड़ा, सालों बाद हुआ शॉकिंग खुलासा None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.