NEWS

BPSC 70वीं में कितना प्रतिशत रहेगा आरक्षण, नेगेटिव मार्किंग पर क्या है फैसला? जानें यहां तमाम डिटेल

BPSC 70th CCE Vacancy: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 70वीं सीसीई के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है. फिलहाल इस परीक्षा में केवल 50 प्रतिशत ही आरक्षण लागू रहेगा. इसके बाद आगे कोर्ट के निर्णय के मुताबिक वैकेंसी की संख्या बदल में बदलाव की जा सकती है. इसके साथ ही इस बार परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी. बीपीएससी 70वीं की भर्ती प्रक्रिया में नंबर ऑफ वैकेंसी घट और बढ़ सकती है. बीपीएससी 70वीं भर्ती 2024 के जरिए कुल 1929 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए एक महीने का समय दिया जाएगा. उम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, उन्हें अप्लाई करने के समय सभी डॉक्यूमेंट्स को अच्छे से अपलोड करना होगा. बीपीएससी 70वीं की प्रीलिम्स 150 अंकों और मेंस की परीक्षा कुल 900 अंकों की होगी. वहीं इंटरव्यू 120 नंबर का होगा. इस भर्ती में कुल 23 तरह के पद शामिल होंगे. बीपीएससी 70वीं सीसीई 2024 के लिए प्रीलिम्स की परीक्षा नवंबर के दूसरे सप्ताह में आयोजित होने वाली है. इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा. बीपीएससी की यह परीक्षा मल्टीसेट में लिए जाएंगे. इसके लिए परीक्षा की तारीख एक से अधिक भी हो सकती है. बीपीएससी के इस भर्ती के लिए वैकेंसी की तुलना में दस गुणा लोगों को पास किया जायेगा और इसके लिए मेंस की परीक्षा फरवरी या मार्च में होगी. ये भी पढ़ें… डिप्टी कलेक्टर, DSP, SDO बनने का बेहतरीन अवसर, निकली है बंपर वैकेंसी, बढ़िया होगी सैलरी JEE में हासिल की रैंक 1, IIT Bombay से बीटेक, Google में किया नौकरी, अब कर रहे हैं ये काम Tags: BPSC , BPSC exam अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या-सलमान खान की वो फिल्म, तिकड़ी भी नहीं बचा पाई मेकर्स की लाज, बॉक्स ऑफिस पर हुई थी ढेर अमिताभ बच्चन की 1 बड़ी गलती, अनिल कपूर के लिए साबित हुई वरदान, रातोंरात बन गए सुपरस्टार Godda Food: इस दुकान का चिकन रोल बड़ा फेमस, 4 घंटे में 10 हज़ार की बिक्री बाप-बेटे ने मिलकर बनाई ऐसी फिल्म, सिनेमाघरों में मच गई थी धूम, बॉक्स ऑफिस पर एकछत्र चला था मूवी का राज फैशन क्‍वीन अनन्‍या पांडे, यूथ के लिए बनीं स्‍टाइल आइकन, कूल और ट्रेंडी लुक के लिए आप भी करें फॉलो काले होठों को गुलाबी करने के लिए नहीं पड़ेगी लिप बाम की जरूरत, अपनाएं ये प्रभावी देसी नुस्खे Inspirational Story: बुरहानपुर के किसान की बेटी, थाईलैंड में दिखाएगी दम, इंटरनेशनल टूर्नामेंट में हुई सिलेक्ट Who Is Hasan Mahmud: कौन है वो बांग्लादेशी पेसर... जिसने 'पंजा' खोलकर भारत में रचा इतिहास, कोहली- रोहित को भी नहीं छोड़ा धान की फसल में लगा है भूरा फुदका, तो इस चीज का करें छिड़काव, सिंचाई का भी जानें सही तरीका None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.