NEWS

Dhaaak Movie Review: एक्शन और रोमांच से भरपूर है फिल्म 'धाक'

अनीस बारूदवाले द्वारा निर्देशित ‘धाक’ एक रोमांटिक फिल्म है जो हमें 80-90 के दशक की याद दिलाती है. जिस तरह से इस फिल्म को बनाया गया है वह हमें पुराने दिनों की याद दिलाता है. 2 घंटे की इस फिल्म में एक ऐसे लड़के की कहानी दिखाई गई है, जो एक स्टूडेंट है और अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहता है. साथ ही, वह देश के लिए भी कुछ करने की इच्छा रखता है. उस लड़के के किरदार में मोहम्मद सलीम मुल्लानवर नजर आ रहे हैं, जिनके किरदार का नाम सूर्या है. फिल्म एंटरटेनिंग है, जिसे मेकर्स ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया है. तो चलिए, आपको बताते हैं 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘धाक’ कैसी है? सबसे पहले बात करते हैं फिल्म की कहानी की. फिल्म की कहानी सूर्या नाम के एक लड़के पर केंद्रित है, जो एक फेयरलेस इंसान है. सूर्या हमेशा सच के साथ खड़ा रहता है. जो काम सही है, उसे करने में वह जरा भी नहीं डरता. कहानी में टर्न तब आती है जब कॉलेज के दौरान उसे रानी नाम की एक लड़की से प्यार हो जाती है, जिसके किरदार में शीना शाहाबादी नजर आ रही हैं. दोनों एक दूसरे शादी भी रचाना चाहते हैं, लेकिन रानी के पिता इस बात से बिलकुल भी तैयार नहीं होते है कि उनकी बेटी की शादी सूर्या से हो. रानी के पिता सूर्या से अपनी बेटी से दूर रहने की नसीहत देते हैं. फिल्म में आगे क्या होता है? ये जानने के लिए आपको सिनेमाघर में जाकर पूरी फिल्म देखनी होगी. अभिनय की बात करें तो ‘गजनी’ फेम एक्टर प्रदीप रावत ने एक बार फिर अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. वह एक बार फिर विलेन के रोल में पर्दे पर काफी दमदार नजर आ रहे हैं. फिल्म में सारे स्टार कास्ट ने अपने-अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है. वहीं, फिल्म में निर्देशन की बात की जाए तो अनीस ने बहुत ही शानदार तरीके से इसे फिल्माया है. उन्होंने फिल्म की गति पर काफी ध्यान दिया है, जिससे फिल्म अपने रफ्तार से ही चलती रहती है. लेकिन, कई जगह आपको ऐसा भी महसूस होगा कि ‘धाक’ में कुछ सीन बेवजह जोड़े गए हैं. फिल्म का संगीत भी कुछ ज्यादा कमाल कर पाने में सफल नहीं हो पाया है. साथ ही, फिल्म के क्लाइमैक्स को भी और ज्यादा दमदार बनाया जा सकता था. छोटे बजट की इस फिल्म को अगर बड़े पैमाने के साथ बनाया जाता तो शायद यह बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ छा जाती. फिल्म की कहानी जरूर शानदार है, लेकिन कई जगह प्रेजेंटेशन यह महसूस कराती है कि इसकी बजट छोटी है. वैसे, कुल मिलाकर देखा जाए तो यह एक पारिवारिक फिल्म है, जिसे आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं. मेरी ओर से फिल्म को 3 स्टार. Tags: Film review , Movie review दोना-पत्तल के बिजनेस से लाखों की कमाई, बस्ती की गुड़िया की बदली जिंदगी, समूह से लिया था 1 लाख का लोन भोले बाबा की नगरी में रिंकू सिंह का दिखा अलग अंदाज, काल भैरव में पूजा, फिर लंका पर चखा कचौड़ी का स्वाद चूड़ियों और ज्वेलरी का हब है फिरोजाबाद की सेंट्रल मार्केट, कीमत ₹150 से शुरू, 1000 में पूरा सेट कद्दू की खेती से कमाई का नया मंत्र, 3 महीने में 70 हजार और दोगुना मुनाफा, यहां जानें कैसे Jasprit Bumrah 400 International Wickets: बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 400 शिकार, जहीर-शमी के क्लब में धांसू एंट्री Bahraich News: इस मार्केट को देखकर महिलाओं का ललचा जाएगा मन, महज 100 रुपए में मिल जाते हैं स्टाइलिश कपड़े 8 रेटिंग वाली साइकोलॉजिकल थ्रिलर, जिसमें किलर बनाता था स्टार का निशान, पता लगाने में निकली सनी देओल की गदर चीख कम लागत में होगा ज्यादा मुनाफा, M.A. पास किसान से जानें केले की खेती का फार्मूला 'गोविंदा नहीं तीनों खान के साथ काम करूंगी', 11 फिल्में करने के बाद करिश्मा ने कही थी ये बात, टूट गई थी HIT जोड़ी

पर्दे पर:20 सितंबर 2024
डायरेक्टर : अनीस बारूदवाले
संगीत : वरदान सिंह
कलाकार : सलीम मुल्लानवर, प्रदीप रावत, शीना शाहाबादी और अन्य
शैली : रोमांटिक ड्रामा
यूजर रेटिंग :
0/5
Rate this movie

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.