NEWS

आज पटना-दानापुर से जाना है दिल्ली, मुम्बई या बेंगलुरु, तुरंत पकड़ लें ये ट्रेनें, जानें टाइमिंग

पटना. छठ पूजा संपन्न होने के बाद अब बिहार के लोग अपने-अपने कार्यस्थलों पर लौटने के लिए अलग-अलग प्रदेशों की ओर रुख कर रहे हैं. इनमें दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों की संख्या सबसे अधिक है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. इसी क्रम में आज यानी 10 नवंबर को पटना जंक्शन और दानापुर रेलवे स्टेशन से विभिन्न शहरों के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. पटना जंक्शन से खुलने वाली ट्रेनें पटना के राजेंद्रनगर से गाड़ी संख्या 02393 राजेंद्रनगर – नई दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन 20:10 बजे खुलेगी और डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते नई दिल्ली जायेगी. गाड़ी संख्या 07004 पटना – सिकंदराबाद पूजा स्पेशल ट्रेन पटना जंकशन से 21:20 बजे खुलेगी. गाड़ी संख्या 03215 पटना – थावे पूजा स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन से 12:10 बजे खुलेगी. गाड़ी संख्या 03255 पटना – आनंद विहार पूजा स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन से 22:20 बजे खुलेगी. गाड़ी संख्या 08440 पटना – पूरी पूजा स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन से 13:30 बजे खुलेगी. गाड़ी संख्या 03329 पटना – नई दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन से 14:05 बजे खुलेगी. गाड़ी संख्या 03253 पटना – सिकंदराबाद पूजा स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन से 15:00 बजे खुलेगी. दानापुर से खुलने वाली ट्रेनें गाड़ी संख्या 09462 दानापुर – अहमदाबाद पूजा स्पेशल ट्रेन दानापुर से 21:55 बजे खुलेगी. गाड़ी संख्या 01662 दानापुर – रानी कमलापति पूजा स्पेशल ट्रेन दानापुर से 11:45 बजे खुलेगी. गाड़ी संख्या 09818 दानापुर – कोटा पूजा स्पेशल ट्रेन दानापुर से 21:30 बजे खुलेगी. गाड़ी संख्या 03251 दानापुर – बेंगलुरु पूजा स्पेशल ट्रेन दानापुर से 15:00 बजे खुलेगी. गाड़ी संख्या 09064 दानापुर – भेस्तान पूजा स्पेशल ट्रेन दानापुर से 11:00 बजे खुलेगी. गाड़ी संख्या 01144 दानापुर – लोकमान्य तिलक टर्मिनल पूजा स्पेशल ट्रेन दानापुर से 21:30 बजे खुलेगी. Tags: Bihar News , Chhath Puja , Indian Railways , Local18 , PATNA NEWS महाकाल की भस्म आरती: आज बिलपत्र, कमल और गुलाब के फूलों की माला से सजे उज्जैन के राजा, देखें PHOTOS Krishi Yantrikaran Mela: गया में कृषि यांत्रिकरण मेले का होगा आयोजन, 110 प्रकार के यंत्रों पर मिलेगा अनुदान सिर्फ एक टेस्ट और हो गई दोस्ती, प्रपोज करने में लगे 3 साल, 'विलेन' की हीरोइन संग ऐसे हुई शादी, आए 1.5 लाख लोग Animal husbandary: सर्दियां शुरू होने से पहले पशु पालक करें ये काम,पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए खिला दें ये दवाई ठंड में सर्दी और खांसी से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, दूर होगी समस्या पहले आओ पहले पाओः बिहार में झोपड़ी में होगा मशरूम का उत्पादन, किसानों को मिलेगी सब्सिडी Winter skin care tips: सर्दियों में त्वचा रहेगी मक्खन सी मुलायम, अपनाएं ये घरेलू स्किन केयर उपाय Paddy purchase: बिहार में 15 नवंबर से सरकार खरीदेगी धान, 48 घंटे में होगा फसल का भुगतान किराये पर रहने वालों के लिए काम की हैं ये बातें, रेंट एग्रीमेंट बनवाने जाएं तो ले जाना इस खबर का प्रिंटआउट None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.