NEWS

बिहार में बेटियों की संख्या ने समाज और परिवार के लिए बजा दी खतरे की घंटी, टेंशन में आई सरकार ने दिये नये निर्देश

पटना. बिहार में लिंगानुपात बढ़ाने के प्रयासों के बीच एक निराशाजनक खबर आई है. प्रदेश में महिलाओं के अनुपात में कमी आ गई है. हेल्थ मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम यानी एचएमआईएस के जारी आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में लड़कियों की संख्या प्रति 1000 पर केवल 882 ही रह गई है. यह अनुपात 2022-23 के 894 और 2021-22 में 914 से बेहद कम हो गया है. कई जिलों में तो स्थिति और भी बदतर है. अधिकतर जिलों में बेटियों की संख्या में कमी होना बेहद ही चिंता वाली बात है. समाज कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव सह महिला एवं बाल विकास निगम के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरजोत कौर बम्हारा ने हाल ही में सभी जिलाधिकारी और विभागीय पदाधिकारी के साथ बैठक कर महिलाओं की घटती संख्या पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने हेल्थ मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम यानी एचएमआईएस के हवाले से बताया कि कुछ जिलों में प्रति हजार लिंगानुपात में सुधार भी हुआ है, लेकिन अधिकतर जिलों में कमी चिंता का कारण है. ये आंकड़े बजा रहे खतरे की घंटी एचएमआईएस के आंकड़ों के अनुसार, मुजफ्फरपुर में प्रति हजार बेटियों की संख्या में 26 की कमी आई है. पटना जिले में प्रति हजार 27 बेटियों की कमी आई है. बता दें कि मुजफ्फरपुर में पिछले साल लिंगानुपात 906 था जो इस साल घटकर 880 रह गया है. वहीं, पटना में पिछले वर्ष 889 दर्ज किया गया था जो इस साल घटकर 862 हो गया है. कुछ जिलों की स्थिति पर नजर डालेंगे तो गया में लिंगानुपात 917 से घटकर 870 यानी 47 संख्या में 47 की कमी आ गई है. वहीं, अररिया जिले में लिंगानुपात 8, अरवल में 45, औरंगाबाद में एक, बेगूसराय में 8, भोजपुर में 10, बक्सर में 7, दरभंगा में 12, गोपालगंज में 11, जमुई में 39, जहानाबाद में 7, कटिहार में 20, खगड़िया में 10, लखीसराय में 12, मुंगेर में 28, नालंदा में 9, नवादा में 30, पूर्णिया में 10, सहरसा में 6, समस्तीपुर में 13, सारण में 16, शिवहर में 34, सीतामढ़ी में 23, सुपौल में 3, वैशाली में 20 और पश्चिम चंपारण के लिंगानुपात में 11 की गिरावट आई है. इसका मतलब यह हुआ की प्रति हजार आबादी में बेटियों की इतनी संख्या घट गई है. सबसे अधिक गिरावट इस जिले में सभी जिलों की बात करें तो सबसे अधिक गिरावट पूर्वी चंपारण में दर्ज की गई है. यहां प्रति हजार बेटियों की संख्या 908 से घटकर 870 हो गई है, यानी प्रति हजार 62 अंकों की कमी आई है. हालांकि, कुछ जिलों में बेटियों की संख्या में वृद्धि भी हुई है जो थोड़ा सुकून देने वाला है. इनमें भागलपुर में प्रति हजार 8 बेटियां बढ़ीं हैं. पिछले साल 917 के मुकाबले अब लिंगानुपात 925 हो गया है. वहीं, किशनगंज में लिंगानुपात 926 से बढ़कर 929 हो गया है, जबकि मधुबनी में 815 से बढ़कर 819 हो गया है. इसी तरह रोहतास में भी सुधार हुआ है और यहां 863 से बढ़कर लिंगानुपात 870 हो गया है. जबकि, सिवान में 857 से 881 हो गया है. अलर्ट मोड में आई नीतीश सरकार वहीं, कैमूर ही एकमात्र जिला है जहां लिंगानुपात पिछले साल के बराबर ही बना हुआ है. पिछले साल और इस साल में कैमूर का लिंगानुपात 913 ही है. लिंगानुपात में असमानता की खाई देख स्वास्थ्य विभाग में लिंगानुपात में कमी को लेकर तमाम उपाय करने के निर्देश दिए हैं. इसमें कन्या भ्रूण की रक्षा करने के लिए निर्देशित किया गया है. एचएमआईएस ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके अनुसार, राज्य सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है. Tags: Bihar News , Patna News Today धधकती आग के शोलों में तैयार होता है यह फेमस फूड, महंगे लजीज व्यंजन भी इसके आगे लगते हैं फीके, खाने के बाद कहेंगे वाह! महाकाल की भस्म आरती: आज बिलपत्र, कमल और गुलाब के फूलों की माला से सजे उज्जैन के राजा, देखें PHOTOS Krishi Yantrikaran Mela: गया में कृषि यांत्रिकरण मेले का होगा आयोजन, 110 प्रकार के यंत्रों पर मिलेगा अनुदान सिर्फ एक टेस्ट और हो गई दोस्ती, प्रपोज करने में लगे 3 साल, 'विलेन' की हीरोइन संग ऐसे हुई शादी, आए 1.5 लाख लोग Animal husbandary: सर्दियां शुरू होने से पहले पशु पालक करें ये काम,पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए खिला दें ये दवाई ठंड में सर्दी और खांसी से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, दूर होगी समस्या पहले आओ पहले पाओः बिहार में झोपड़ी में होगा मशरूम का उत्पादन, किसानों को मिलेगी सब्सिडी Winter skin care tips: सर्दियों में त्वचा रहेगी मक्खन सी मुलायम, अपनाएं ये घरेलू स्किन केयर उपाय Paddy purchase: बिहार में 15 नवंबर से सरकार खरीदेगी धान, 48 घंटे में होगा फसल का भुगतान None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.