NEWS

Toughest Courses: ये हैं 10 सबसे कठिन कोर्स, पढ़ाई करने में खराब होगी हालत, पास होने में लगेंगे कई साल

नई दिल्ली (Toughest Courses in the World) . दुनियाभर में इंजीनियरिंग से लेकर मेडिकल तक, कई कोर्सेस की पढ़ाई होती है. कुछ कोर्स आसान होते हैं तो कुछ बहुत कठिन. एमबीबीएस, बीटेक, न्यूरोसाइंस व इनसे जुड़े कुछ कोर्सेस को पूरा करने में कई साल लग जाते हैं. इनका सिलेबस बहुत कठिन होता है. स्कूल में हर परीक्षा में टॉप करने वालों के लिए भी दुनिया के सबसे कठिन कोर्स में पास हो पाना मुश्किल हो जाता है. दुनिया के सबसे कठिन कोर्स में एडमिशन हासिल करने के लिए सबसे कठिन परीक्षा भी पास करनी पड़ती है. ज्यादातर स्टूडेंट्स इन एंट्रेंस एग्जाम्स और कोर्सेस की पढ़ाई करने के लिए ट्यूशन या कोचिंग का सहारा लेते हैं (Toughest Entrance Exams). 12वीं के बाद हायर एजुकेशन के लिए किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो अपनी रुचि और बजट जैसे कई फैक्टर्स को ध्यान में रखना जरूरी है. जानिए दुनिया के सबसे कठिन कोर्स कौन से हैं. Toughest Courses in the World: दुनिया के सबसे कठिन कोर्स 1. मेडिकल साइंस (MBBS/MD)- ये चिकित्सा विज्ञान से जुड़े कोर्सेस हैं. इनमें मेडिकल फील्ड से जुड़ी स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री मिलती है. 2. एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (Aerospace Engineering)- यह इंजीनियरिंग का ही सेक्टर है. इसमें विमान और स्पेस रिसर्च में इंजीनियरिंग की पढ़ाई होती है. 3. न्यूरोसाइंस (Neuroscience)- मस्तिष्क यानी ब्रेन और नर्वस सिस्टम का अध्ययन करने के इच्छुक युवा न्यूरोसाइंस की डिग्री लेते हैं. यह भी पढ़ें- समोसे ने बदली जिंदगी, 7500 लोगों को लिया गोद, नौकरी के लिए छोड़ा विदेश 4. क्वांटम फिजिक्स (Quantum Physics)- यह फिजिक्स की ऐसी ब्रांच है, जो परमाणु (Atom) और उप-परमाणु (Sub atomic) स्तर पर पदार्थ और ऊर्जा का अध्ययन करती है. 5. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (Artificial Intelligence and Machine Learning)- यह बहुत कठिन लेकिन उभरता हुआ क्षेत्र है. 6. रोबोटिक्स इंजीनियरिंग (Robotics Engineering)- इसमें रोबोट्स और उनकी एप्लिकेशंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करवाई जाती है. 7. बायोमेडिकल इंजीनियरिंग (Biomedical Engineering)- चिकित्सा उपकरणों और तकनीकों में इंजीनियरिंग को बायोमेडिकल इंजीनियरिंग कहते हैं. यह भी पढ़ें- सबसे अमीर IAS, सैलरी में लेते थे 1 रुपया, पत्नी पायलट, करोड़ों मे नेटवर्थ 8. थ्योरेटिकल मैथमेटिक्स (Theoretical Mathematics)- गणित की ऐसी ब्रांच, जो थ्योरेटिकल कॉन्सेप्ट पर फोकस्ड होती है. 9. कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग (Computer Science & Engineering)- कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में विशेषज्ञता हासिल कर लाखों की कमाई कर सकते हैं. 10. एस्ट्रोफिजिक्स (Astrophysics)- इस बेहद कठिन कोर्स में यूनिवर्स और Celestial Bodies की पढ़ाई करवाई जाती है. इसके संस्थान सीमित हैं. Tags: Career Guidance , Career Tips , Job and career कितने तरह के होते हैं वेटिंग टिकट, GNWL से लेकर PQWL तक, कौन-सी टिकट पहले होती कंफर्म धधकती आग के शोलों में तैयार होता है यह फेमस फूड, महंगे लजीज व्यंजन भी इसके आगे लगते हैं फीके, खाने के बाद कहेंगे वाह! महाकाल की भस्म आरती: आज बिलपत्र, कमल और गुलाब के फूलों की माला से सजे उज्जैन के राजा, देखें PHOTOS Krishi Yantrikaran Mela: गया में कृषि यांत्रिकरण मेले का होगा आयोजन, 110 प्रकार के यंत्रों पर मिलेगा अनुदान सिर्फ एक टेस्ट और हो गई दोस्ती, प्रपोज करने में लगे 3 साल, 'विलेन' की हीरोइन संग ऐसे हुई शादी, आए 1.5 लाख लोग Animal husbandary: सर्दियां शुरू होने से पहले पशु पालक करें ये काम,पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए खिला दें ये दवाई ठंड में सर्दी और खांसी से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, दूर होगी समस्या पहले आओ पहले पाओः बिहार में झोपड़ी में होगा मशरूम का उत्पादन, किसानों को मिलेगी सब्सिडी Winter skin care tips: सर्दियों में त्वचा रहेगी मक्खन सी मुलायम, अपनाएं ये घरेलू स्किन केयर उपाय None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.