NEWS

दांतों में दर्द ने कर दिया है बेहाल! बिजली जैसा लग रहा झटका? एक्सपर्ट से जानें ऐसे में राहत के लिए क्या करें

कोलकाता: आजकल दांतों की समस्या आम हो गई है. बहुत से लोग दांतों में दर्द और संवेदनशीलता (Sensitivity) महसूस करते हैं, और सर्दियों के आगमन के साथ यह समस्या और बढ़ जाती है. ठंडे पानी का सेवन, आइसक्रीम खाना या ठंडे मौसम में बाहर जाना भी दांतों में दर्द का कारण बन सकता है.ठंड के कारण दांतों में तेज दर्द और झनझनाहट महसूस हो सकती है. ऐसे में दांतों की देखभाल करना बेहद जरूरी है ताकि इस मौसम में बढ़ने वाली समस्याओं से बचा जा सके और दांत स्वस्थ रहें. दांतों में दर्द क्यों होता है? डॉ. देवमय मंडल के अनुसार, दांतों में दर्द दो तरह की संवेदनशीलता (Sensitivity) की वजह से हो सकता है: डेंटिनल और पल्प संवेदनशीलता (Pulp sensitivity). डेंटिनल सेंसिटिविटी एक सामान्य समस्या है, लेकिन पल्प सेंसिटिविटी खतरनाक हो सकती है, खासकर जब दांतों में कैविटी या घाव हो. इस तरह की समस्या होने पर दांतों में तेज दर्द के साथ बुखार भी आ सकता है. डॉ. मंडल के सुझाव पेस्ट का चयन: डॉ. मंडल ने केमिकल युक्त पेस्ट (chemical paste) का उपयोग करने की सलाह दी है, जो दांतों को दर्द और संवेदनशीलता से राहत दिलाने में मदद करता है. ठंडे खाने से बचें: सर्दियों के दौरान ठंडी चीजें जैसे आइसक्रीम और ठंडे पेय पदार्थों का सेवन कम करना चाहिए. पल्प सेंसिटिविटी के उपाय (Measures of Pulp Sensitivity): अगर पल्प सेंसिटिविटी हो, तो डॉक्टर द्वारा दी गई दवाएं लें और आवश्यक हो तो रूट कैनाल ट्रीटमेंट (Root Canal Treatment) कराएं. सिर्फ एक चम्मच में ये पत्ता कई बीमारी को देगा मात! गैस की समस्या का हल, उतरेगा चश्मा ,डायबिटीज होगी कंट्रोल रोजाना दांतों की देखभाल का महत्व डॉ. मंडल ने बताया कि नियमित देखभाल से दांतों को लंबे समय तक स्वस्थ रखा जा सकता है. ग्रामीण बंगाल में दांत के दर्द में गर्म सेक देने का प्रचलन है, लेकिन डॉ. मंडल ने इस उपाय को छोड़ने की सलाह दी है. कुछ सरल नियमों का पालन करके दांतों के दर्द से राहत पाई जा सकती है. Tags: Health News , Local18 , Special Project कितने तरह के होते हैं वेटिंग टिकट, GNWL से लेकर PQWL तक, कौन-सी टिकट पहले होती कंफर्म धधकती आग के शोलों में तैयार होता है यह फेमस फूड, महंगे लजीज व्यंजन भी इसके आगे लगते हैं फीके, खाने के बाद कहेंगे वाह! महाकाल की भस्म आरती: आज बिलपत्र, कमल और गुलाब के फूलों की माला से सजे उज्जैन के राजा, देखें PHOTOS Krishi Yantrikaran Mela: गया में कृषि यांत्रिकरण मेले का होगा आयोजन, 110 प्रकार के यंत्रों पर मिलेगा अनुदान सिर्फ एक टेस्ट और हो गई दोस्ती, प्रपोज करने में लगे 3 साल, 'विलेन' की हीरोइन संग ऐसे हुई शादी, आए 1.5 लाख लोग Animal husbandary: सर्दियां शुरू होने से पहले पशु पालक करें ये काम,पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए खिला दें ये दवाई ठंड में सर्दी और खांसी से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, दूर होगी समस्या पहले आओ पहले पाओः बिहार में झोपड़ी में होगा मशरूम का उत्पादन, किसानों को मिलेगी सब्सिडी Winter skin care tips: सर्दियों में त्वचा रहेगी मक्खन सी मुलायम, अपनाएं ये घरेलू स्किन केयर उपाय None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.