NEWS

वरुण धवन ने दुखाया सामंथा का दिल! 'सिटाडेल' के प्रमोशन में मायूस हुईं एक्ट्रेस, वीडियो देख आप भी कहेंगे...

नई दिल्ली. सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन इन दिनों अपनी सीरीज ‘सिटाडेल हनी बनी’ के प्रमोशन में जुटे हुए है. शो के प्रमोशन के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसने फैंस का काफी ध्यान खींचा है. इस वीडियो में फैंस को सामंथा के चेहरे पर दुख और निराशा झलकते दिख रही है. दरअसल, वरुण धवन इस वायरल वीडियो में अपनी पत्नी नताशा और बेटी के बारे में बात करते दिख रहे हैं. फैमिली के बारे में बात सुनते ही सामंथा का चेहरा मुरझा जाता है. द हॉलीवुड रिपोर्टर से बात करते हुए वरुण धवन ने बताया कि उन्होंने ‘बनी’ के किरदार से कैसे रिलेट किया था. वो कहते हैं, ‘मैं बनी के किरदार को बेहतर समझ सकता हूं. हालांकि, मैंने इस सीरीज की शूटिंग अपनी बेटी लारा के जन्म से पहले की थी. सीरीज में ‘बनी’ एक परिवार के लिए तड़पता है. मैं इस भावना को बेहतर समझ पाया जब मैं परिवार स्टार्ट करना चाहता था’. फैंस को नजर आया सामंथा का दुख वरुण धवन आगे कहते हैं, ‘मैं एक बड़े दौर से गुजरा जब नताशा और मैं एक परिवार शुरू करना चाहते थे. मैं सोच रहा था कि मैं अपना खुद का परिवार शुरू करना चाहता हूं. मैं उस समय बनी के किरदार से जुड़ा और मुझे काफी जुड़ाव महसूस हुआ’. वरुण इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि तभी सामंथा के फैंस ने नोटिस किया कि एक्ट्रेस का चेहरा उतर गया है. परिवार की बात सुनते ही वो काफी निराश और दुखी नजर आईं. A post shared by blissful.bollywood (@blissful.bollywood) फैंस ने लुटाया प्यार इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर लिखते हैं, ‘सामंथा को देखकर ऐसा लगता है कि वो जोर-जोर से चिल्लाना और रोना चाहती हैं’. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘किसी को भी ऐसा दुख न झेलना पड़े’. वहीं अन्य एक यूजर लिखते हैं कि जल्द ही सामंथा की जिंदगी में कोई ऐसा आएगा जो उनकी जिंदगी में प्यार और खुशियां भर देगा. Tags: Samantha akkineni , Varun Dhawan धधकती आग के शोलों में तैयार होता है यह फेमस फूड, महंगे लजीज व्यंजन भी इसके आगे लगते हैं फीके, खाने के बाद कहेंगे वाह! महाकाल की भस्म आरती: आज बिलपत्र, कमल और गुलाब के फूलों की माला से सजे उज्जैन के राजा, देखें PHOTOS Krishi Yantrikaran Mela: गया में कृषि यांत्रिकरण मेले का होगा आयोजन, 110 प्रकार के यंत्रों पर मिलेगा अनुदान सिर्फ एक टेस्ट और हो गई दोस्ती, प्रपोज करने में लगे 3 साल, 'विलेन' की हीरोइन संग ऐसे हुई शादी, आए 1.5 लाख लोग Animal husbandary: सर्दियां शुरू होने से पहले पशु पालक करें ये काम,पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए खिला दें ये दवाई ठंड में सर्दी और खांसी से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, दूर होगी समस्या पहले आओ पहले पाओः बिहार में झोपड़ी में होगा मशरूम का उत्पादन, किसानों को मिलेगी सब्सिडी Winter skin care tips: सर्दियों में त्वचा रहेगी मक्खन सी मुलायम, अपनाएं ये घरेलू स्किन केयर उपाय Paddy purchase: बिहार में 15 नवंबर से सरकार खरीदेगी धान, 48 घंटे में होगा फसल का भुगतान None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.