NEWS

रेलवे ने चलायी स्पेशल ट्रेनें, एक हावड़ा तो तीन स्पेशल ट्रेन दिल्ली के लिए आज से, जानिए पूरी डिटेल

जयपुर: दीपावली और छठ के अवसर पर घर आए प्रदेशवासियों को उनके गंतव्य स्थान तक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. समस्तीपुर रेल खंड के सीतामढ़ी जंक्शन से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा, जिनमें कुछ ट्रेनें सीधे और कुछ सीतामढ़ी होते हुए चलेंगी, ताकि दरभंगा और रक्सौल रेलखंड के यात्रियों को सहूलियत हो सके. पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल द्वारा जारी बयान के अनुसार, चार ट्रेनें वाया सीतामढ़ी-हावड़ा और तीन ट्रेनें वाया सीतामढ़ी दिल्ली और आनंद बिहार टर्मिनल के लिए चलाई जाएंगी. स्पेशल ट्रेनें कल से चलेंगी रक्सौल से हावड़ा जाने वाली ट्रेन (03044): यह ट्रेन 10 नवंबर को रक्सौल से शाम 16:55 बजे प्रस्थान करेगी और बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, क्यूल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर, वर्धमान, बंडील होते हुए हावड़ा पहुंचेगी. इस ट्रेन में जनरल कोच, श्री ऐसी, टू एसी और स्लीपर कोच होंगे. सहरसा से आनंद बिहार जाने वाली ट्रेन (04031): यह ट्रेन 10 नवंबर को सहरसा से दिन के 13:00 बजे प्रस्थान करेगी और गढ़बरुआरी, सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, घोघरडीहा, झंझारपुर, सकरी, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद होते हुए आनंद बिहार टर्मिनल पहुंचेगी. इस ट्रेन में सभी कोच थ्री एसी होंगे. दरभंगा से आनंद बिहार जाने वाली ट्रेन (0558): यह ट्रेन 9 नवंबर को दरभंगा से शाम 18:30 बजे प्रस्थान करेगी और कमतौल, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, पनियहवा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए आनंद विहार टर्मिनल जाएगी. इस ट्रेन में दो एसएलआर कोच के साथ 12 जनरल कोच और एक ऐसी कोच होगी. दरभंगा से दिल्ली जाने वाली ट्रेन (04067): यह ट्रेन 9 नवंबर को दरभंगा से शाम 18:00 बजे प्रस्थान करेगी और जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, गोरखपुर, नरकटियागंज, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद होते हुए दिल्ली पहुंचेगी. इस ट्रेन में जनरल कोच, ऐसी, टू एसी और स्लीपर कोच शामिल होंगे. यात्रियों को मिलेगा सहूलियत पूर्व मध्य रेलवे के डीसीएम राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को त्योहारों के बाद घर लौटने में सहूलियत होगी और भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा. Tags: Jaipur news , Local18 , Rajasthan news कितने तरह के होते हैं वेटिंग टिकट, GNWL से लेकर PQWL तक, कौन-सी टिकट पहले होती कंफर्म धधकती आग के शोलों में तैयार होता है यह फेमस फूड, महंगे लजीज व्यंजन भी इसके आगे लगते हैं फीके, खाने के बाद कहेंगे वाह! महाकाल की भस्म आरती: आज बिलपत्र, कमल और गुलाब के फूलों की माला से सजे उज्जैन के राजा, देखें PHOTOS Krishi Yantrikaran Mela: गया में कृषि यांत्रिकरण मेले का होगा आयोजन, 110 प्रकार के यंत्रों पर मिलेगा अनुदान सिर्फ एक टेस्ट और हो गई दोस्ती, प्रपोज करने में लगे 3 साल, 'विलेन' की हीरोइन संग ऐसे हुई शादी, आए 1.5 लाख लोग Animal husbandary: सर्दियां शुरू होने से पहले पशु पालक करें ये काम,पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए खिला दें ये दवाई ठंड में सर्दी और खांसी से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, दूर होगी समस्या पहले आओ पहले पाओः बिहार में झोपड़ी में होगा मशरूम का उत्पादन, किसानों को मिलेगी सब्सिडी Winter skin care tips: सर्दियों में त्वचा रहेगी मक्खन सी मुलायम, अपनाएं ये घरेलू स्किन केयर उपाय None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.