PAISA

सेंसेक्स 281 और निफ्टी 91 अंकों की बढ़त के साथ खुले, इन शेयरों ने हरे निशान में शुरू किया कारोबार

Share Market Opening 3rd December, 2024: शेयर बाजार में आज एक बार फिर पॉजिटिव शुरुआत देखने को मिली। मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 281.12 अंकों की तेजी के साथ 80,529.20 अंकों पर खुला। जबकि, एनएसई निफ्टी 91.45 अंकों की बढ़त लेकर 24,367.50 अंकों पर खुला। बताते चलें कि सोमवार को बाजार में काफी फ्लैट शुरुआत देखने को मिली थी। कल सेंसेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में खुला था तो निफ्टी मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में खुला। हफ्ते के पहले दिन, काफी समय तक फ्लैट रहने के बाद आखिरी के घंटों में खरीदारी हावी हुई और बाजार अच्छी बढ़त लेकर हरे निशान में बंद हुआ था। कल बीएसई सेंसेक्स 445.29 अंक चढ़कर 80,248.08 अंकों पर बंद हुआ था और निफ्टी 146.15 अंकों की तेजी के साथ 24,277.25 अंकों पर बंद हुआ था। आज सेंसेक्स की 30 में से 23 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले जबकि बाकी की 6 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 50 की 50 में से 40 कंपनियों के शेयरों ने हरे निशान में कारोबार शुरू किया तो 10 कंपनियों के शेयरों ने लाल निशान में कारोबार शुरू किया। सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल जेएसडब्लू स्टील के शेयर सबसे ज्यादा 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले। आईटीसी के शेयर सबसे ज्यादा 1.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले और बजाज फिनसर्व के शेयर बिना किसी बदलाव के साथ खुले। मंगलवार को हरे निशान में खुलने वाली सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक 0.80 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.78 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 0.78 प्रतिशत, सनफार्मा 0.65 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.57 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 0.55 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.53 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.48 प्रतिशत, टीसीएस 0.47 प्रतिशत, इंफोसिस 0.43 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.40 प्रतिशत, एचसीएल टेक 0.39 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.38 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.34 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.29 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.29 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.27 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 0.23 प्रतिशत, इंडसइंस बैंक 0.16 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 0.15 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.12 प्रतिशत और भारतीय स्टेट बैंक 0.08 प्रतिशत के नाम शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर, टाइटन के शेयर 0.77 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.38 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.30 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 0.02 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए Latest Business News None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.