हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 200 रुपये की गिरावट के साथ 79,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली सोने की कीमत 79,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर रुख के बीच सोमवार को घरेलू बाजार में मांग कम रहने से सोने की कीमत में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स (जिंस बाजार) सोना वायदा 23.50 डॉलर प्रति औंस यानी 0.88 प्रतिशत गिरकर 2,657.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के सहायक उपाध्यक्ष (जिंस और मुद्रा) मनीष शर्मा ने कहा कि एशियाई कारोबार के दौरान 2,621 अमेरिकी डॉलर के दिन के कारोबार के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद, सोने में गिरावट जारी रही। शर्मा ने कहा, यह गिरावट डॉलर में आये सुधार के कारण हुआ। इसे अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में बढ़ोतरी और राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित शुल्क दर से जुड़ी मुद्रास्फीति संबंधी चिंताओं से बल मिला। कोटक सिक्योरिटीज के सहायक उपाध्यक्ष (जिंस शोध) कायनात चैनवाला के अनुसार, पिछले हफ्ते कॉमेक्स सोना कमजोर रुख के साथ बंद हुआ क्योंकि इजरायल और लेबनान में हिजबुल्लाह के बीच युद्धविराम समझौते के बाद सुरक्षित-निवेश विकल्प के रूप में मांग में कमी आई है। चैनवाला ने कहा कि साथ ही, लगातार मुद्रास्फीति के बारे में चिंताओं ने अगले साल दरों में कटौती की गति के बारे में संदेह पैदा किया है। कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 813 रुपये की गिरावट के साथ 76,315 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी 2025 माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 813 रुपये यानी 1.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,315 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 12,349 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,622.77 डॉलर प्रति औंस रह गया। Latest Business News None
Popular Tags:
Share This Post:
रिलांयस पावर के स्टॉक्स में जोरदार उछाल, अपर सर्किट के साथ खुले शेयर- जानें वजह
December 4, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 3, 2024
-
- December 3, 2024
-
- December 3, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.