RELIGION

Magh Month 2025: इस दिन से शुरू हो रहा है माघ का महीना, जानें इस दिन किन-किन बातों का रखना चाहिए ध्यान

Magh Maah 2025 date: हिंदू धर्म में माघ महीने का विशेष महत्व है। इस माह में स्नान-दान और पूजा पाठ करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। माघ माह में हर साल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम के किनारे रेत पर तंबू बनाकर भक्तगण कल्पवास करते हैं। माघ में कल्पवास का खास महत्व बताया गया। वहीं कई प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों पर माघ मेले का आयोजन किया जाता है, जहां दूर-दूर से श्रद्धालु पवित्र नदियों में डूबकी लगाने आते हैं। तो आइए जानते हैं कि माघ माह का आरंभ कब से हो रहा है और इस दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। हिंदू कैलेंडर में माघ माह 11वां महीना होता है। पौष पूर्णिमा के बाद माघ मास का आरंभ होता है। बता दें कि इस साल 14 जनवरी 2025 से माघ का महीना शुरू हो जाएगा और 12 फरवरी को समाप्त होगा। 14 जनवरी को ही मकर संक्रांति का पर्व भी मनाया जाएगा। इस माह में सूर्य देव और भगवान विष्णु नारायण की पूजा का विधान है। इसके साथ ही माघ में गंगा स्नान का भी काफी महत्व है। अगर गंगा स्नान करना संभव नहीं है तो घर पर ही नहाने वाले पानी में गंगा जल मिलाकर स्नान कर लें। इस उपाय को करने से भी गंगा स्नान जितना फल मिलता है। माघ माह में इन बातों का रखें ध्यान (Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।) ये भी पढ़ें- Hanuman Kavach: मंगलवार के दिन जरूर करें हनुमान कवच का पाठ, बजरंगबली दूर करेंगे सभी कष्ट, पूरी होगी हर मनोकामना Mahakumbh: इस दिन से शुरू होने वाला है महाकुंभ? जान लीजिए मुख्य स्नान की प्रमुख तिथियां और महत्व None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.