TECH

Apple ने भारत में लॉन्च किया iPad Mini 2024, करोड़ों फैंस का इंतजार हुआ खत्म, जानें कीमत और फीचर्स

Apple iPad mini 2024 का पिछले काफी महीनों से ऐपल फैंस इंतजार कर रहे थे। फाइनली अब फैंस का इंतजार खत्म करते हुए ऐपल ने भारतीय बाजार में अपना नया आईपैड मिनी 2024 बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी ने इस एक कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ तैयार किया है जो कि शानदार फीचर्स के साथ लैस है। ऐपल ने इसमें हाई स्पीड परफॉर्मेंस देने के लिए iPhone 15 Pro मॉडल में यूज किए जाने वाले A17 Pro चिपसेट का इस्तेमाल किया है। अगर आप एक नया टैबलेट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट भी अच्छा खासा है तो आप इस टैबलेट की तरफ जा सकते हैं। एपल ने iPad mini 2024 को एपल इंटेलिजेंस फीचर के साथ पेश किया है। ऐपल का यह टैबलेट 7वीं जनरेशन का टैबलेट है जो कि एपल पेंसिल प्रो को सपोर्ट करेगा। कंपनी ने इस लेटेस्ट टैबलेट को 3 साल के अपडेट के साथ किया है। Apple iPad mini 2024 का सबसे बड़ा फीचर एपल इंटेलिजेंस ही है। आपको बता दें कि यह कंपनी का खुद का एक एआई मॉडल है जो आपके कई सारे कठिन से कठिन काम को चुटकियों में निपटा सकता है। इस बार एपल ने इस आईपैड के स्टोरेज में भी बड़ा बदलाव किया है। कंपनी ने बेस वेरिएंट को 128GB स्टोरेज से लैस किया है, जबकि इसके पहले लॉन्च हुए आईपैड के बेस वेरिएंट में सिर्फ 64GB स्टोरेज ही मिलती थी। एपल ने आईपैड मिनी को तीन स्टोरेज वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। इसमें आपको 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं। 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 49,900 रुपये है। 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 59,900 रुपये है। 512GB वाले टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको 79,900 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। iPad Mini 2024 में आपको ब्लू, स्टारलाइट, स्पेसग्रे और वॉयलेट कलर वेरिएंट के साथ खरीदा जा सकता है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि आप इसे 23 अक्टूबर से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ साथ एपल स्टोर्स और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S22 256GB की नई कीमत कर देगी खुश, एक झटके में अर्श से फर्श पर पहुंचा धांसू फोन None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.