TECH

Jio का बड़ा धमाका, लॉन्च किए दो सस्ते 4G फोन, 123 रुपये में पूरे महीने होगी बात और चलेगा इंटरनेट

Jio ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2024 में बड़ा धमाका करते हुए दो और सस्ते 4G फोन लॉन्च किए हैं। ये जियो के Bharat सीरीज में लॉन्च हुए V2 4G फोन के अपग्रेड मॉडल हैं। JioBharat V3 4G और V4 4G फोन के साथ UPI पेमेंट करने के लिए JioPay का इंटिग्रेशन किया गया है। इसके अलावा यूजर्स को 450 से ज्यादा फ्री लाइव टीवी चैनल, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और सस्ते इंटरनेट डेटा का भी लाभ मिलेगा। JioBharat V3 और V4 4G फोन की कीमत 1,099 रुपये है। इन दोनों फीचर फोन को Amazon, JioMart समेत देश के लीडिंग रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। इन दोनों फीचर फोन के साथ कंपनी 123 रुपये में एक महीने का रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है, जिसमें यूजर्स को पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग के साथ-साथ कुल 14GB डेटा का लाभ मिलेगा। जियो के ये दोनों 4G फीचर फोन एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। हालांकि, इन दोनों फोन के डिजाइन में अंतर है। पिछले साल लॉन्च हुए JioBharat V2 के मुकाबले V3 को स्टाइलिश बनाया गया है। वहीं, V4 का डिजाइन सिंपल रखा गया है। ये दोनों फोन 1,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आते हैं। इनमें 128GB तक स्टोरेज वाले एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड का सपोर्ट मिलता है। वहीं, ये फोन 23 भारतीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ आते हैं। Jio ने इन दोनों 4G फीचर फोन में JioTV ऐप का एक्सेस दिया है, जिसके जरिए 455 लाइव टीवी चैनल फ्री में देखे जा सकते हैं। इसके अलावा Jio Cinema ऐप का भी एक्सेस मिलेगा, जिसमें यूजर्स अपने पसंदीदा वेब सीरीज, टीवी शोज और मूवीज देख सकेंगे। यही नहीं, जियो के ये फीचर फोन किसी स्मार्टफोन से कम नहीं हैं। इनमें JioChat का सपोर्ट मिलता है, जिसके जरिए यूजर्स इंस्टैंट मैसेजिंग का आनंद ले सकते हैं। यही नहीं, इन दोनों फोन में UPI पेमेंट करने के लिए JioPay का एक्सेस दिया गया है। इसके अलावा की-पैड वाले इन दोनों मल्टीमीडिया फीचर फोन में इन-बिल्ड साउंड बॉक्स भी दिया गया है, जो UPI ट्रांजैक्शन होने पर पेमेंट की जानकारी देंगे। यह भी पढ़ें - 4G और 5G कनेक्टिविटी के मामले में भारत से कितना पीछे है पाकिस्तान? जानें None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.