TECH

करोड़ों स्मार्टफोन यूजर्स को सरकार की वॉर्निंग, तुरंत कर लें ये काम नहीं तो होगा भारी नुकसान

करोड़ों स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सरकार ने नई वॉर्निंग जारी की है। सरकारी एजेंसी इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में कई खामियां पाई हैं, जिसकी वजह से यूजर्स की सेंसेटिव जानकारियां हैकर्स के हाथ लग सकती है। साइबर सिक्योरिटी एजेंसी ने 11 अक्टूबर को इस खामी का पता लगाया है और यूजर्स को इससे सावधान रहने के लिए कहा है। CERT-In ने एंड्रॉइड स्मार्टफोन के आर्बिटरी कोड में कई गड़बड़ियों का पता लगाया है, जिसकी वजह से यूजर्स की निजी जानकारियां लीक हो सकती है। देश के करोड़ों यूजर्स Android 12, Android 13, Android 14 और Android 15 पर बेस्ड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। सरकारी एजेंसी को इन्हीं एंड्रॉइड वर्जन में नई गड़बड़ियां दिखाई दी हैं। देश के करीब 20 मिलियन यानी 2 करोड़ यूजर्स की निजी जानकारियां साइबर अपराधियों के पास पहुंच सकती है, जिसका वे फाइनेंशियल फ्रॉड करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और आम यूजर्स को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। सिक्योरिटी एजेंसी ने बताया कि यह गड़बड़ी एंड्रॉइड के फ्रेमवर्क, सिस्टम, गूगल प्ले सिस्टम अपडेट, इमेजिनेशन, टेक्नोलॉजी कंपोनेंट्स, मीडियाटेक कंपोनेंटस, क्वालॉकम कंपोनेंट्स समेत अन्य सोर्स कंपोनेंट की वजह से आई है। देश के ज्यादातर स्मार्टफोन ब्रांड्स MediaTek या Qualcomm के कंपोनेंट्स इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में Xiaomi, Vivo, Samsung, OnePlus, Realme, Motorola, Redmi, Poco जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन यूजर्स को इससे ज्यादा खतरा है। इन गड़बड़ियों का फायदा उठाकर साइबर अपराधी यूजर्स के डिवाइस में सेंध लगा सकते हैं। Image Source : FILE CERT-In ने यूजर्स को सलाह दी है कि वो अपने स्मार्टफोन को लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच के साथ अपडेट कर लें। ऐसा करने से उनके डिवाइस से कोई भी अहम जानकारी लीक नहीं होगी और वो फ्रॉड से बच सकते हैं। इससे पहले भी कई बार CERT-In ने यूजर्स के लिए वॉर्निंग जारी की है, जिसमें यूजर्स को अपने फोन को लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच के साथ डिवाइस को अपडेट करने की सलाह दी है। यह भी पढ़ें - Android 15 के इस प्राइवेसी फीचर ने यूजर्स को बनाया 'दीवाना', जानें अपने फोन में कैसे करें इनेबल None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.