TECH

होटल ही नहीं इन जगहों पर भी हो सकता है आधार कार्ड का मिसयूज, ID शेयर करने से पहले कर लें यह काम

Aadhaar Card के गलत इस्तेमाल के कई मामले पिछले दिनों सामने आए हैं। यह केवल एक आईडी नहीं है बल्कि हमारी जरूरत बन गया है। बैंक अकाउंट ओपन करने से नया सिम कार्ड खरीदने तक के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत होती है। इसके गलत इस्तेमाल की वजह से आपक भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। होटल में कमरा बुक करना हो या ट्रेन या फ्लाइट की टिकट बुक करनी हो, हमें आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। इन जगहों पर हम धड़ल्ले से अपना आधार कार्ड शेयर कर देते हैं और इसके मिसयूज के बारे में नहीं सोचते हैं। हालांकि, यह गलती काफी भारी पड़ सकती है। आधार कार्ड की जानकारी चोरी करके आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकाले जा सकते हैं। ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें हैकर्स आधार कार्ड की जानकारी चुराकर लोगों को लाखो की चपत लगा चुके हैं। अगर, आप भी नहीं चाहते हैं कि आपके साथ भी ऐसा हो तो आपके कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। कहीं भी आधार कार्ड को शेयर न करें। अगर, करना जरूरी है तो आप मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपका आधार नंबर शेयर नहीं होता है। इसके अलावा आप अपने आधार कार्ड के बायोमैट्रिक को लॉक कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। बायोमैट्रिक लॉक होने की वजह से KYC वेरिफिकेशन पूरी नहीं होगी और आपकी आइडेंटिटी सुरक्षित रह सकती है। इसके लिए आपको सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट ( पर जाना होगा। यहां जाकर आप अपनी पसंद की भाषा का चुनाव करें और अगले पेज पर जाएं। Image Source : FILE फिर आपके पास UIDAI वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा। वहां नीचे स्क्रॉल करने पर Aadhaar Services का ऑप्शन मिलेगा। यहां नीचे की तरफ Lock/Unlock Biometrics दिखाई देगा। इस पर टैप करें और अगले पेज पर जाएं। Image Source : FILE यहां आपको आधार कार्ड लॉक करने के स्टेप्स मिलेंगे। इससे पहले की आप अगले स्टेप पर जाएं आपको अपने आधार कार्ड का वर्चुअल आईडी नंबर जेनरेट करना होगा। Image Source : FILE इसके लिए इस वेबसाइट पर जाएं और अपने आधार कार्ड का वर्चुअल आईडी नंबर जेनरेट करें या फिर रिट्रीव करें। आपको यहां अपना आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करने के बाद जेनरेट पर क्लिक या टैप करना होगा। Image Source : FILE आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा उसे दर्ज करें और वर्चुअल आईडी जेनरेट करें। अब आप आधार कार्ड लॉक/अनलॉक करने वाले पेज पर जाएं। Image Source : FILE यहां आपको Lock और Unlock आधार कार्ड का ऑप्शन मिलेगा। कार्ड को लॉक करने के लिए लॉक को सेलेक्ट करें और दी गई जानकारी को दर्ज करने के बाद आप अपने आधार कार्ड को लॉक करके सुरक्षित कर सकते हैं। यह भी पढ़ें - Infinix के पहले Flip फोन की कीमत लॉन्च से पहले लीक, Samsung, Motorola की उड़ी नींद None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.