Malda News: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में घर के बाहर से फिरौती के लिए अगवा की गई सात साल की बच्ची को पुलिस ने साढ़े चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि रविवार को सुबह 11.40 बजे बाइक सवार दो लोगों ने बच्ची का उसके घर के बाहर से किडनैप कर लिया था। पुलिस के मुताबिक बच्ची के पिता को भी किडनैपर्स ने फोन करके धमकी दी थी कि अगर पुलिस को सूचना दी तो बच्ची को जान से मार दिया जाएगा। हालांकि, इस बात पर ध्यान ना देते हुए पीड़ित व्यवसायी ने पुलिस को सूचना दी और बच्ची को वापस लाने के लिए गुहार लगाई। यह भी पढ़ें – सरकारी हॉस्पिटल के लेडीज वॉशरूम में एक महीने से स्टाफ कर रहा था गंदी हरकत, राज खुलते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस ने बताया कि व्यवसायी पिता की शिकायत पर बच्ची को छुड़ाने के लिए अभियान चलाया गया। तकनीकी जांच के आधार पर किडनैपर्स की लोकेशन पश्चिम बंगाल-बिहार बॉर्डर के पास पाई गई, जिसके बाद बिहार की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर चेकिंग शुरू की गई। मालदा पुलिस ने इस्लामपुर और रायगंज जैसे आस-पास के जिलों को भी अलर्ट कर दिया। इस बीच पुलिस किडनैपर्स के फोन की सही लोकेशन का पता लगाने में सफल रही और अपनी कोशिशें तेज कर दीं। आखिरकार उन्होंने किडनैपर्स को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही लड़की को भी छुड़ा लिया गया है। यह भी पढ़ें – MP News: रीवा में दोस्त के साथ घूमने गई थी युवती, गुंडों ने दोनों को घेरा, निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान एजाज अहमद और राजू मुस्तफा के रूप में हुई है। दोनों हरिश्चंद्रपुर के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बंदूक और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लड़की के पिता से फिरौती की रकम वसूलने के लिए इटाहार, करंदीघी और दालखोला के रास्ते बिहार भागने की योजना बना रहे थे। घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच जारी है। None
Popular Tags:
Share This Post:

पिता ने काटा एक साल के बेटे का सिर, मंजर देख अधिकारियों के उड़े होश, कमजोर दिलवाले न पढ़ें ये ‘राक्षसी’ वारदात
December 23, 2024
तय हो चुका था रिश्ता, प्रेमिका ने सरकारी नौकरी की रखी शर्त, नहीं लगी जॉब तो शादी से किया इनकार, गाजियाबाद के प्रेमी ने पार की सारी हदें
December 23, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 23, 2024
-
- December 23, 2024
-
- December 23, 2024