Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां प्यार में बेवफाई से नाराज युवती ने अपने प्रेमी की प्राइवेट पार्ट पर पेपर काटने वाली कटर से हमला कर दिया। इस घटना में उसके भी हाथ में चोट लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घटना जिले के रेलवे स्टेशन रोड का है, जहां रविवार को दोपहर के वक्त एक युवती ने अपने प्रेमी पर हमला कर दिया। जानकारी अनुसार चरथावल इलाके के एक गांव के रहने वाले मुस्लिम समाज के युवक (24) और युवती (22) का बीते आठ साल से अफेयर चल रहा था। यह भी पढ़ें – अकेलापन दूर करने के लिए शख्स ने की थी दूसरी शादी, नई दुल्हन ने कर दिया बड़ा कांड, हैरान कर रही पूरी घटना युवती की मानें तो युवक ने उससे शादी करने का वादा भी किया था। हालांकि, बीते दिनों उसे ये पता चला कि शख्स का किसी और युवती से भी अफेयर है और दोनों की शादी भी एक महीने पहले तय हो गई है। इस बात से नाराज युवती ने उसे रविवार दोपहर रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में मिलने के लिए बुलाया। यहां दोनों में विवाद हो गया। इस दौरान युवती का दिमाग फिरा और उसने पेपर कटर से युवक के गुप्तांग पर हमला कर दिया। यह भी पढ़ें – लग्जरी लाइफ जीने के लिए गंदा काम करती थी दो सगी बहनें, लंबे समय से पुलिस को दे रही थीं चकमा, फिर… इस घटना की गेस्ट हाउस में मौजूद एक शख्स ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक व युवती को घायल हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया। हमले के दौरान युवती भी घायल हो गई थी। पूरे मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने बताया कि युवक की शादी एक महीने पहले किसी और युवती से तय हो गई थी। जबकि आरोपी युवती अपने प्रेमी पर उससे शादी का दबाव बना रही थी। लेकिन जब बात नहीं बनी तो दोनों ने आखिरी बार मिलने का फैसला किया और रेलवे रोड स्थित गेस्ट हाउस पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि युवक प्रेमिका को कार में बैठा गेस्ट हाउस पहुंचा था। जहां उस पर हमला कर दिया गया। कार और हमले में इस्तेमाल कटर को पुलिस ने कब्जे में लिया है। वहीं, सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि प्रेमी युगल में शादी को लेकर विवाद हुआ था। युवक कार में हमला होने की बात बता रहा है। जबकि युवती ने गेस्ट हाउस में घटना होने की बात बताई है। None
Popular Tags:
Share This Post:

पिता ने काटा एक साल के बेटे का सिर, मंजर देख अधिकारियों के उड़े होश, कमजोर दिलवाले न पढ़ें ये ‘राक्षसी’ वारदात
December 23, 2024
तय हो चुका था रिश्ता, प्रेमिका ने सरकारी नौकरी की रखी शर्त, नहीं लगी जॉब तो शादी से किया इनकार, गाजियाबाद के प्रेमी ने पार की सारी हदें
December 23, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 23, 2024
-
- December 23, 2024
-
- December 23, 2024