CRIME-NEWS-HINDI

Khalistani Terrorist Encounter: पीलीभीत में मारे गए 3 वांटेड खालिस्तानी आतंकवादी, दो एके-47 राइफल बरामद

Pilibhit News: पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur) जिले में एक पुलिस चौकी पर कथित रूप से हमला करने के आरोपी तीन खालिस्तानी आतंकवादी (Khalistani Terrorists) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए। पुलिस के अनुसार, गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह और जसनप्रीत सिंह नामक आरोपियों का संबंध खालिस्तान कमांडो फोर्स नामक प्रतिबंधित संगठन से था। पुलिस ने उनके कब्जे से दो एके-47 राइफल और एक ग्लॉक पिस्तौल भी जब्त की है। जानकारी अनुसार पंजाब और यूपी पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन के तहत यह कार्रवाई की है। तीन आतंकियों के एनकाउंटर को दोनों राज्यों के पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है। एनकाउंटर जिले के पूरनपुर इलाके में हुआ है। यह भी पढ़ें – लग्जरी लाइफ जीने के लिए गंदा काम करती थी दो सगी बहनें, लंबे समय से पुलिस को दे रही थीं चकमा, फिर… ऐसे में एक्शन में आते हुए पुलिस ने सूचना के आधार पर इलाके के घेराबंदी की। उन्होंने आतंकवादियों को चेतावनी देते हुए उन्हें सरेंडर करने को कहा लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं हुए। ऐसे में पुलिस और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया, जिसमें तीनों खालिस्तानी आतंकवादी मारे गए। यह भी पढ़ें – Bhopal IT Raid: पूर्व कांस्टेबल ने 7 साल की नौकरी में कैसे बनाई करोड़ों की संपत्ति, पढ़ें ‘मालदार हवलदार’ की Inside Story घटना के संबंध में बात करते हुए उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि इस ऑपरेशन की अगुवाई पीलीभीत के एसपी ने की। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस ने यूपी पुलिस को इन तीनों आतंकियों के जिले में छिपे होने की सूचना मिली थी। तीनों पर पंजाब के गुरुदासपुर में पुलिस चौकी पर हुए हमले में संलिप्तता के आरोप थे। अधिकारी ने बताया कि सरेंडर करने से इनकार के बाद मुठभेड़ हुई, जिसमें तीनों आतंकी मारे गए। गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पंजाब और यूपी के पुलिस के समन्वय से चलाए गए ज्वाइंट ऑपरेशन में ये बड़ी कामयाबी मिली है। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.