CRIME-NEWS-HINDI

लखनऊ : चोरों ने बैंक में कैसे की चारी? लॉकर काटने से करोड़ों का सामान लेकर भागने तक की Inside Story

Lucknow Indian Overseas Bank Theft: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चोरों ने बैंक चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। शहर के चिनहट के मटियारी स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा से चोर फिल्मी स्टाइल में करोड़ों की संपत्ति लेकर फरार हो गए। इस घटना ने बैंक कर्मियों, पुलिस समेत अन्य लोगों को भी सकते में डाल दिया है। सवाल उठ रहा है कि आखिर पुलिस चौकी से महज 100 मीटर दूर स्थित बैंक की शाखा में चोरों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम कैसे दिया। दरअसल, चोरों ने बैंक के पास खाली पड़े प्लाट का इस्तेमाल कर इस पूरी घटना को अंजाम दिया। बैंक के लॉकर रूम से ठीक सटे एक खाली प्लॉट था। चोरों ने पहले प्लॉट की बाउंड्री काटी और फिर बैंक के लॉकर रूम की दिवार गोलाई में कटर से काटी और कमरे में प्रवेश कर गए। वहां उन्होंने 42 वैसे लॉकर काटे जहां तक वे पहुंच सकते थे। जो लॉकर ऊंचाई पर थे, उसे उन्होंने छोड़ दिया। यह भी पढ़ें – लखनऊ में दीवार काटकर बैंक में घुसे, उड़ाए करोड़ों के जेवरात, आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ रिपोर्ट्स की मानें तो तीन-चार की संख्या में चोर बैंक में दाखिल हुए थे, जिन्होंने 4 घंटे के भीतर 90 में से 42 लॉकर काट डाले और करोड़ों की संपत्ति लेकर चंपत हो गए। इस दौरान तीन-चार की संख्या में चोर बाहर भी मौजूद थे जो निगेबानी कर रहे थे कि कहीं कोई आ ना जाए। चोरों ने बैंक के उन लॉकर को काटा, जो बुक थे। अब उन्हें इस संबंध में जानकारी कैसे मिली ये बड़ा सवाल है। साथ ही बैंक से चोरों ने कितना माल उड़ाया, इसका भी सटीक डेटा अभी तक सामने नहीं आ पाया है। हालांकि, माना जा रहा है कि चोरों ने करोड़ों के सामान पर हाथ साफ किया है। बैंक से कितना माल चोरी हुआ, इसके आकलन के लिए ब्रांच चोरी गए सामान की लिस्ट तैयार करने के साथ ही लॉकर के मालिकों से संपर्क कर रहा है। यह भी पढ़ें – Khalistani Terrorist Encounter: पीलीभीत में मारे गए 3 वांटेड खालिस्तानी आतंकवादी, दो एके-47 राइफल बरामद गौरतलब है कि इस मामले में सोमवार को पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस और बदमाशों के बीच हुए एनकाउंटर उस वक्त हुआ जब लखनऊ पुलिस चिनहट के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान अरविंद कुमार नाम के एक बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। वहीं उसका साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने घायल अरविंद को हास्पिटल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया बदमाश बिहार के मुंगेर का रहने वाला है। पढ़ें पूरी खबर…. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.