CRIME-NEWS-HINDI

VIDEO: यूपी पुलिस के कॉनस्टेबल ने कैदी को दे दी बाइक की चाबी, खुद हेलमेट लगाए बैठ गए पीछे, वहज जानकर पीट लेंगे माथा

Mainpuri Viral Video: उत्तर प्रदेश की पुलिस अपने अजीबो गरीब कारनामों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती है। कभी चोरी के गहने हड़पने को लेकर, तो कभी लड़की के साथ छेड़खानी को लेकर। अपनी हरकतों की वजह से पुलिस की किरकिरी होती ही रहती है। ताजा मामला राज्य के मैनपुरी से सामने आया है। यहां से यूपी पुलिस के एक कॉनस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मैनपुरी की सड़कों पर एक अपराधी रस्सी की हथकड़ी लगाए बाइक चलाते दिख रहा है। वहीं, उसकी बाइक पर पीछे पुलिस कांस्टेबल बैठे हुए हैं। इस घटना का वीडियो एक कार से जा रहे लोगों द्वारा रिकॉर्ड किया गया जो कुछ ही समय में सोशल मीडिया साइट X पर वायरल हो गया। यह भी पढ़ें – Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष की पत्नी निकिता गुरुग्राम से अरेस्ट, प्रयागराज में छिपे थे मां और भाई, आरोपियों तक कैसे पहुंची पुलिस? छोटी क्लिप की शुरुआत एक व्यस्त सड़क पर बाइक को दौड़ाते हुए दिखाती है, जिसपर सवार ड्राइवर की कलाई से बंधी एक रस्सी उसके पीछे बैठे कांस्टेबल के हाथ में लटक रही है। जैसे-जैसे कैमरा नज़दीक आता है, ये स्पष्ट होता है कि एक हथकड़ी लगे सवार को पुलिसकर्मी ने सड़क पर बाइक चलने का जिम्मा सौंपा हुआ है। यह भी पढ़ें – Sambhal Violence: हिंसा मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, बताया – कैसे सर्वे के दिन जमा हो गई थी इतनी बड़ी भीड़ वीडियो में दिख रहा है कि बाइक चला रहा अपराधी बिना हेलमेट के है, लेकिन पीछे बैठे कांस्टेबल ने हेलमेट पहना हुआ है। कांस्टेबल ने कथित तौर पर बाइक आरोपी को इसलिए सौंप दी थी क्योंकि उन्हे बाइक चलाने में बहुत ठंड लग रही थी। आरोपी की पहचान और उसके कथित अपराध की जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। हालांकि, मैनपुरी पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए X पर एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है, “संबंधित मामले की जांच करने और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।” UP: मैनपुरी पुलिस का अजब-गजब कारनामा आया सामने हथकड़ी लगा मुजरिम सिपाही को बाइक से ले जा रहा। पेशी के लिए ले जाते बाइक पर ले जाने का वीडियो मुजरिम खुद सिपाही को बाइक पर बैठाकर ले जा रहा। थाना भौंगांव क्षेत्र का बताया जा रहा मामला। @mainpuripolice जांच कर कार्रवाई करे। pic.twitter.com/0qIvU4fddC None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.