CRIME-NEWS-HINDI

पत्नी को मायके से लाने जा रहा शख्स हो गया लापता, पुलिस जांच में सामने आई ऐसी बात, सन्न रह गए परिजन

गुजरात के गांधीनगर में एक शख्स के लिए शादी जानलेवा साबित हुई। ऐसा इसलिए क्योंकि अपने चचेरे भाई से प्यार करने वाली उसकी पत्नी ने शादी के महज चार दिन बाद ही उसकी हत्या करा दी। पुलिस ने शनिवार को ये जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद निवासी भाविक की शादी गांधीनगर की रहने वाली पायल से हुई थी। हालांकि, शादी के चार दिन बाद तीन लोगों ने भाविक का किडनैप कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि पायल ने ही अपने चचेरे भाई कल्पेश के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची थी। यह भी पढ़ें – भाभी ने ठुकराया प्रपोजल को फिर गया देवर का सिर, दी खौफनाक मौत, शव की स्थिति देख सन्न रह गई पुलिस कल्पेश से वो शादी से पहले से प्यार करती थी। शनिवार को भाविक उसे लेने पायल के माता-पिता के घर गया था। जब वह समय पर नहीं पहुंचा तो पायल के पिता ने भाविक के पिता को फोन करके बताया कि उनका बेटा उनके घर नहीं पहुंचा है। भाविक के पिता ने बताया कि उनका बेटा बहुत पहले ही घर से चला गया है। ऐसे में पायल के पिता और उनके परिवार ने उसे (भाविक) ढूंढना शुरू कर दिया। तलाश के दौरान उन्हें सड़क पर एक बाइक पड़ा मिला, जो भाविक का था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक पर सवार शख्स को तीन लोगों ने अगवा कर लिया। उन्होने पहले अपनी एसयूवी से उसके बाइक को पीछे से टक्कर मारी, जिससे वो जमीन पर गिर गया। फिर वो उसे अगवा कर अपने साथ ले गए। किडनैपिंग की जानकारी मिलने के बाद पायल के परिवार ने पुलिस से संपर्क किया और उन्हें घटना की जानकारी दी। पुलिस को ये सुनकर शक हुआ कि भाविक का अपहरण उसकी शादी के महज चार दिन बाद ही किया गया। ऐसे में उन्होंने पायल से पूछताछ की, जो पुलिस के दबाव में आ गई और उसने कबूल किया कि उसने ही भाविक के अपहरण और हत्या की साजिश रची थी। यह भी पढ़ें – डिजिटल अरेस्ट कर पैसे ऐंठने की फिराक में थे ठग, समय रहते शख्स ने भांप ली चाल, फिर जो किया…, Viral हो रहा Video पायल द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ा, उन्हें गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की। कल्पेश ने पुलिस को बताया कि उसने दो और लोगों के साथ मिलकर भाविक का अपहरण किया और अपनी एसयूवी में उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। उन्होंने उसके शव को पास की नर्मदा नहर में फेंक दिया। पुलिस ने कहा कि जब भाविक पायल के माता-पिता के घर जा रहा था, तो उसने उसका सही लोकेशन जानने के लिए उसे फोन किया। ये जानने के बाद, उसने कल्पेश को उसका लोकेशन बताया। उसने बताया कि वो कल्पेश से प्यार करती थी, लेकिन उसके माता-पिता ने उसकी शादी भाविक से करवा दी, जिसके बाद उसने अपने पति को खत्म करने का फैसला किया। पायल को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत हत्या, हत्या की साजिश और अपहरण का मामला दर्ज किया है। मामले की आगे की जांच की जा रही है। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.