CRIME-NEWS-HINDI

डिजिटल अरेस्ट कर पैसे ऐंठने की फिराक में थे ठग, समय रहते शख्स ने भांप ली चाल, फिर जो किया…, Viral हो रहा Video

Bhopal News: देश भर में कई लोग इनदिनों “डिजिटल अरेस्ट स्कैम” के कारण ठगी का शिकार हो रहे हैं और मेहनत से कमाए अपने पैसे गंवा रहे हैं। हालांकि, अब कई लोग ठगी के इस नए पैंतरे को समझ गए हैं और अपनी सूझबूझ के कारण वे ठगी से बच रहे हैं। ताजा मामला भोपाल का है, यहां सतर्क युवक ने ठगों की प्लानिंग को असफल कर दिया, जो उसे निशाना बनाने की कोशिश कर रहे थे। अब ठगी में शामिल नकली पुलिस अधिकारी के साथ उसकी वीडियो कॉल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानकानी अनुसार भोपाल के एक ग्राफिक्स डिजाइनर अनिरुद्ध को शुक्रवार को एक प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी के अधिकारी होने का दावा करने वाले किसी शख्स ने कॉल किया। यह भी पढ़ें : फेरों से पहले अचानक रुक गया दूल्हा, कहा – नहीं करनी है शादी, वजह पूछने पर कही ऐसी बात, सिर पीटने लगे लड़की वाले कॉल करने वाले ने आरोप लगाया कि अनिरुद्ध के फोन नंबर का इस्तेमाल मशहूर हस्तियों सहित अन्य लोगों से जबरन वसूली करने के लिए किया जा रहा है और उनके खिलाफ मुंबई क्राइम ब्रांच में एक एफआईआर दर्ज की गई है। अनिरुद्ध को शक था कि ये एक घोटाला है, इसलिए उन्होंने सतर्क रहते हुए ठगों को मजा चखाने का फैसला किया। कॉल करने वाले ने उन्हें चेतावनी दी कि उन्हें जल्द ही मुंबई क्राइम ब्रांच से एक वीडियो कॉल आएगा, जहां सीनियर अधिकारी आगे की जानकारी मांगेंगे। यह भी पढ़ें : ‘लिव-इन पार्टनर ताना देती थी…’, नोएडा में बेरोजगारी से परेशान इंजीनियर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात कुछ ही देर बाद अनिरुद्ध को एक वीडियो कॉल आया। कॉल पर एक युवक पुलिस अधिकारी की ड्रेस में था, जिसने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया। जालसाज ने अनिरुद्ध से उसका मोबाइल नंबर और कथित एफआईआर से संबंधित शिकायत नंबर मांगा। फिर उसने अनिरुद्ध को आधार कार्ड दिखाने का रिक्वेस्ट किया, ये दावा करते हुए कि ये वेरिफाई करना जरूरी है कि क्या उसके आधार क्रेडेंसियल का दुरुपयोग किया जा रहा है या वो किसी गलत काम में शामिल है। हालांकि, इसी प्वाइंट पर अनिरुद्ध ने घोटालेबाज से सच बोलने का फैसला किया। उसने पुलिस की वर्दी में बैठे व्यक्ति से पूछा, “आप ऐसा सेटअप कैसे तैयार करते हैं? इसमें बहुत मेहनत लगती होगी!” इस पर चौंकते हुए, धोखेबाज ने जवाब दिया, “इसमें कड़ी मेहनत लगती है। हम आपकी मदद करने के लिए यहां हैं”। हालांकि, यह महसूस करते हुए कि अनिरुद्ध उसके झांसे में नहीं आ रहा है, घोटालेबाज ने अचानक कॉल काट दिया। फिर इसके बाद जो हुआ वह और भी दिलचस्प था। वीडियो कॉल को डिस्कनेक्ट करने के बाद, ठग ने अनिरुद्ध को एक मैसेज भेजा, जिसमें पूछा गया, “मुझे बताओ, हमसे कहां गलती हुई?” अनिरुद्ध ने एक इमोजी के साथ जवाब दिया और चैट बंद कर दी। पूरे मामले में शनिवार को, अनिरुद्ध ने भोपाल पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। गौरतलब है कि आज कल ‘डिजिटल अरेस्ट’ टर्म काफी चर्चा में है। रोजाना इससे जुड़ी खबरें सुनने और पढ़ने को मिल रही हैं। लोग इस अपराध का शिकार होकर अपनी गाढ़ी कमाई खो रहे हैं। हम आपको बताएंगे कि आखिर ‘डिजिटल अरेस्ट’ क्या है? किन हथकंडों को आजमा कर जालसाज इसे अंजाम देते हैं? आप अगर इस माया जाल में फंस जाएं तो खुद को कैसे बचाएं? वहीं, अगर इसके शिकार हो गए हैं तो कैसे शिकायत करें। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.