CRIME-NEWS-HINDI

रोड पर लावारिस खड़ी SUV से खटाखट निकलने लगीं गड्डियां और सोने की छड़ें, चौंधियाईं अधिकारियों की आंखें, Video Viral

मध्यप्रदेश के भोपाल में आयकर विभाग और पुलिस ने एक लावारिस ‘एसयूवी’ कार से 40 करोड़ रुपये मूल्य की 52 किलोग्राम सोने की छड़ें और 11 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शहर में पिछले कुछ दिनों से आयकर विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई के बीच यह जब्ती हुई है। अधिकारी ने आगे बताया कि बृहस्पतिवार रात सूचना मिली थी कि कुशालपुरा रोड पर एक वाहन लावारिस हालत में खड़ा हुआ है और उसके अंदर कई बैग रखे हुए हैं। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रियंका शुक्ला ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “किसी व्यक्ति ने रातीबड़ थाने को सूचना दी कि कुशालपुरा रोड पर एक ‘इनोवा क्रिस्टा’ कार काफी समय से लावारिस हालत में खड़ी है और वाहन के अंदर करीब सात से आठ बैग रखे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।” उन्होंने आगे बताया कि पिछले कुछ दिनों से शहर में कुछ विभागों द्वारा की जा रही कार्रवाई के बीच किसी ने सोने और नकदी से भरे ये बैग छोड़े हो सकते हैं। अधिकारी ने यह भी बताया, “हमने आयकर विभाग को सूचित किया और उन्होंने ‘एसयूवी’ कार की खिड़कियां तोड़कर उसमें से 52 किलोग्राम सोने की छड़ें और भारी मात्रा में नकदी जब्त की।” उन्होंने आगे बताया कि ‘एसयूवी’ कार ग्वालियर के रहने वाले चंदन सिंह गौर के नाम पर पंजीकृत है लेकिन वह चार वर्ष से भोपाल में रह रहा है। अधिकारी ने बताया कि आयकर विभाग मामले की जांच कर रहा है। आयकर महानिदेशक (जांच) सतीश के. गोयल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वन क्षेत्र में एक लावारिस कार खड़ी होने की सूचना मिलने पर विभाग के अधिकारियों ने वाहन की तलाशी ली और उसमें से 40 करोड़ रुपये मूल्य की 52 किलोग्राम सोने की छड़ें और 11 करोड़ रुपये से अधिक नकदी बरामद की। उन्होंने यह बताया कि जब्त की गई कुल राशि 52 करोड़ रुपये है। गोयल ने बताया, “अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह नकदी और सोना किसका है और हम मामले की जांच कर रहे हैं।” मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि छापेमारी में जब्त सोना और अन्य चीजें राजनेताओं और नौकरशाहों के बीच सांठगांठ का नतीजा है। Input- PTI क्या जो कार में सोना पकड़ा गया है भोपाल में इन्हीं की कार है pic.twitter.com/yEnt2MyFz5 नाबालिग ने 20 साल की लड़की का किया रेप, रात में घर के अंदर घुसकर किया किडनैप, किसी तरह उसके चंगुल से भागी पीड़िता None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.