CRIME-NEWS-HINDI

‘तुम शादी कर लेना…’, रिश्ते में झगड़े से परेशान युवती ने की आत्महत्या, प्रेमी के लिए छोड़ा वीडियो मैसेज

Woman Committed Suicide in Palanpur: गुजरात के पालनपुर में एक 27 साल की युवती ने कथित तौर पर अपने घर पर आत्महत्या कर ली। उसने जान देने से पहले अपने प्रेमी को अड्रेस करते हुए दो वीडियो रिकॉर्ड किए, जिसमें उसने उससे माफ़ी मांगी और कहा कि वो “घर और झगड़ों से थक गई है”। पुलिस के अनुसार, राधा नाम की युवती पालनपुर के ताजपुरा इलाके में अपनी बहन के साथ रहती थी, जहां वे एक ब्यूटी सैलून चलाती थीं। सोमवार को राधा अपने कमरे में छत के पंखे से लटकी हुई पाई गई। जब उसकी बहन ने उसे देखा, तो वो तुरंत उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें : ‘तुम बहुत अधिक मोबाइल चला रही हो, पढ़ाई पर…’, मां की यह बात सुनकर पुल से खाड़ी में कूद गई बेटी आत्महत्या से पहले उसने दो मिनट से ज़्यादा के दो वीडियो भी रिकॉर्ड किए, जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड को संबोधित करते हुए कह रही थी, “मुझे माफ़ कर दो, My love, मैं तुम्हें बताए बिना गलत कदम उठा रही हूं। तुम अपनी ज़िंदगी में दुखी मत होना, हमेशा खुश रहना और शादी कर लेना। यह मत सोचना कि मैंने आत्महत्या कर ली है। अगर तुम खुश रहोगे, तो मेरी आत्मा को शांति मिलेगी। अगर तुम दुखी हो, तो मेरी आत्मा को कभी शांति नहीं मिलेगी। मैं तुमसे हाथ जोड़कर माफ़ी माँगती हूँ। मैं घर और झगड़ों से थक चुकी हूं। तुम खुश रहो और सबको खुश रखो।” यह भी पढ़ें : पत्नी को मायके से लाने जा रहा शख्स हो गया लापता, पुलिस जांच में सामने आई ऐसी बात, सन्न रह गए परिजन घटना के बारे में सूचना मिलने पर पालनपुर पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची, उसका शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वीडियो और राधा की बहन की शिकायत के बाद पुलिस ने घटना की जाँच शुरू कर दी। घटना के बारे में बात करते हुए पालनपुर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “इस मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है। हमने राधा की बहन का बयान दर्ज कर लिया है। राधा के फोन से मिले दो वीडियो और एक सुसाइड लेटर के आधार पर जांच चल रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद और जानकारी शेयर की जाएगी।” गौरतलब है कि बीते दिनों बेंगलुरु में 34 वर्षीय एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने भी आत्महत्या कर ली थी। ये कदम उठाने से पहले, सुभाष ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट और वीडियो छोड़ा था, जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर “झूठे” मामलों और “लगातार यातना” के माध्यम से आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस मामले में सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके साले सुशील सिंघानिया को गिरफ्तार किया है। जुर्म से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें… None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.