CRIME-NEWS-HINDI

Digital Arrest 360 Degree: डिजिटल अरेस्ट के इन हथकंडों को जान लीजिए, जालसाजों की जाल में फंसने पर इन तरीकों से करें अपनी मदद

Digital Arrest Kya Hota Hai​​: टेक्नोलॉजी की तरक्की ने जहां आम लोगों की जिंदगी आसान कर दी है। वहीं, उन्हें अपराध का शिकार होने के लिए और ज्यादा अवेलेबल बना दिया है। जरूरी नहीं है कि आप बाहर जाएंगे तो ही आपके साथ हादसा हो सकता है। आप घर बैठे भी अपराधियों की चंगुल में फंस सकते हैं और मेहनत से कमाए अपने लाखों रुपये गंवा सकते हैं। आज कल ‘डिजिटल अरेस्ट’ टर्म काफी चर्चा में है। रोजाना इससे जुड़ी खबरें सुनने और पढ़ने को मिल रही हैं। लोग इस अपराध का शिकार होकर अपनी गाढ़ी कमाई खो रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर ‘डिजिटल अरेस्ट’ क्या है? किन हथकंडों को आजमा कर जालसाज इसे अंजाम देते हैं? आप अगर इस माया जाल में फंस जाएं तो खुद को कैसे बचाएं? वहीं, अगर इसके शिकार हो गए हैं तो कैसे शिकायत करें। टेक्नोलॉजी के दौर में ये ऑनलाइन धोखाधड़ी का एक नया तरीका है। इस धोखाधड़ी में जालसाज खुद को पुलिस या जांच एजेंसियों का कर्मचारी बताकर लोगों को डराने की कोशिश करते हैं। ये ठग वीडियो कॉल के जरिए हर समय अपने शिकार की हरकतों पर नजर रखते हैं कि आप क्या कर रहे हैं। वे ये सब देखते हैं कि आप उनकी चंगुल में फंसने के बाद कहां जा रहे हैं और किससे बात कर रहे हैं। एक तरह से वीडियो कॉल की मदद से ये ठग व्यक्ति को उसके घर में ही नजरबंद कर देते हैं। आपके माइंड और मोबाइल पर कब्जा जमा लेते हैं। पुलिस गिरफ्तारी का डर दिखाकर ये ठग पैसों की मांग करते हैं। वहीं, डरे सहमे लोग गिरफ्तारी से बचने के लिए लोग इनकी बात मान लेते हैं और ठगी का शिकार होते हैं। ये ठग धीरे-धीरे जांच और गिरफ्तारी का डर दिखाकर लोगों से पैसे ट्रांसफर करने को कहते हैं। वे विभिन्न अकाउंट में यूपीआई के जरिए पैसे मंगवा लेते हैं। p None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.