DELHI

दिल्ली के सराय काले खां-ISBT चौक का नाम बदला गया, बिरसा मुंडा से होगी पहचान

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस को काफी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के जमुई में कार्यक्रम कर रहे हैं तो वहीं, दिल्ली में भी केंद्र सरकार की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बिरसा मुंडा की जयंती पर ऐलान किया है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सराय काले खां ISBT चौक का नाम बदलकर बिरसा मुंडा चौक रखा जाएगा। जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली में कहा कि आईएसबीटी बस स्टैंड के बाहर जो बड़ा चौक है, उसे भगवान बिरसा मुंडा के नाम से जाना जाएगा। इस प्रतिमा और उस चौक का नाम देखकर न केवल दिल्लीवासी बल्कि अंतर्राष्ट्रीय बस अड्डे पर आने वाले लोग निश्चित रूप से उनके जीवन से प्रेरित होंगे। जनजातीय गौरव दिवस और भगवान बिरसा मुंडा के 150वें जयंती वर्ष के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी दिल्ली के बांसेरा उद्यान में उनकी प्रतिमा के अनावरण किया। इस मौके पर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी उनके साथ मौजूद रहे। इस दौकान अमित शाह ने कहा कि आजादी और धर्मांतरण के खिलाफ आंदोलनों के लिए हमारे देश बिरसा मुंडा का आभारी रहेगा। जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने जनजातीय समुदायों के उत्थान और क्षेत्र के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे में सुधार के उद्देश्य से 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। ये भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: गैस चेंबर से भी बदतर हुई दिल्ली, एक्यूआई 450 के पार, अब करें तो क्या करें? दिल्ली मेट्रो के येलो लाइन पर सफर करने वाले यात्री ध्यान दें, इस रूट पर 19 नवंबर तक प्रभावित रहेंगी ट्रेन सेवाएं None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.