Year Ender 2024: ये साल मनोरंजन के लिहाज से काफी बढ़िया रहा और इस साल एक के बाद एक ढेर सारी फिल्में रिलीज हुईं। इस साल बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों ने कमाल दिखाया और कई नए चेहरे भी फिल्मों से जुड़े। ये साल बॉलीवुड में कई नए स्टार्स लेकर आया है। फिर चाहे वो ‘लापता लेडीज’ में फूल कुमारी का किरदार निभाने वाली नितांशी हों या फिर आमिर खान के बेटे जुनैद का ‘महाराज’ के साथ बॉलीवुड डेब्यू हो। इस बार फिल्म इंडस्ट्री में कई न्यू एक्टर्स की एंट्री हुई है। वैसे तो नितांशी टीवी के कई सीरियल में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकी हैं, लेकिन पहली बार उन्होंने आमिर खान के प्रोडक्शन और किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ में काम किया। उन्होंने इस फिल्म में अहम किरदार निभाया, जो था फूल कुमारी का। इस रोल के लिए उन्हें खूब तारीफ भी मिली। A post shared by ?itanshi Goel (@nitanshigoelofficial) इसी फिल्म के साथ प्रतिभा रंता ने भी फिल्मों में डेब्यू किया। इस फिल्म में फूल कुमारी के साथ जया का अहम किरदार था। ये फिल्म ऑस्कर नॉमिनेशन के लिए भी गई। ये फिल्म दोनों के फिल्मी करियर के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है। A post shared by Pratibha Ranta (@pratibha_ranta) अभय वर्मा बॉलीवुड की दुनिया में नया चेहरा और नया नाम हैं, जिन्होंने हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ से डेब्यू किया है। इस फिल्म में उनका किरदार और उसकी एक्टिंग जब कमाल था, जिसके लिए अभय सबके फेवरेट बन गए। वह इस साल के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में गिने जाने लगे हैं। आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने इस साल बॉलीवुड में एंट्री ली है। उन्होंने फिल्म ‘महाराज’ में करसनदास मूलजी का किरदार निभाया है। उनके किरदार और एक्टिंग सबको खूब पसंद आई और वो बेहतरीन एक्टर माने जाने लगे। इसके बाद वो खुशी कपूर के साथ एक नए प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं। फिल्म ‘किल’ के साथ अक्षय ने जबरदस्त डेब्यू किया है। उन्होंने इस थ्रिलर फिल्म से साबित कर दिया कि वो एक बेहतरीन एक्टर हैं और अपने किरदार को बखूबी निभा सकते हैं। इसके बाद उनके पास नए प्रोजेक्ट हैं, एक में वो करण जौहर के साथ नजर आने वाले हैं। ऋतिक रोशन की कजिन और राजेश रोशन की बेटी पश्मीना ने भी इस साल ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ के साथ डेब्यू किया है। उनकी खूबसूरती और सादगी ने दर्शकों का दिल जीत लिया और लोगों ने उन्हें स्क्रीन पर खूब पसंद किया गया। A post shared by Pashmina Roshan (@pashminaroshan) वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन ने ‘बिन्नी एंड फैमिली’ से एक्टिंग डेब्यू किया है। वह सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ में भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
Vanvaas Movie Review: नाना पाटेकर के फैन हैं तो चले जाइए वनवास
- By Sarkai Info
- December 20, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.