HINDI

'भगवान शिव ने विष को कंठ से नीचे उतरने नहीं दिया...', महाराष्ट्र सरकार की एडवाइजरी पर बोले दिलजीत दोसांझ

दलजीत दोसांझ ने अपने कॉन्सर्ट से पहले महाराष्ट्र सरकार की ओर से थमाई गई एडवाइजरी को लेकर रिएक्ट किया. फैंस को बेफिक्र रहने की सलाह दी. कॉन्सर्ट के दौरान अपने फैंस को संबोंधित करते हुए उन्होंने सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी पर राय रखी. दरअसल, एडवाइजरी में उन्हें ऐसे गानों पर परफॉर्म करने से रोकने की बात थी जो ड्रग्स, हिंसा और शराब को बढ़ावा देते हो. इसके साथ ही कहा गया था कि स्‍टेज पर बच्‍चों को न आने दिया जाए. एडवाइजरी पर बोले दिलजीत दोसांझ दिलजीत दोसांझ ने कहा, ''मैंने कल अपनी टीम से पूछा कि मेरे खिलाफ कोई एडवाइजरी तो नहीं है, बोला सब ठीक है. आज सुबह उठा तो पता चला कि मेरे खिलाफ एडवाइजरी जारी हो चुकी है. आप फिक्र न करें, सारी एडवाइजरी मेरे लिए ही है. आप जितना मजा करने आएंगे मैं उसका डबल करवाऊंगा. जब सागर मंथन हुआ था तो विष था वो शिव ने पिया. शिवजी ने भी विष यानी जहर को कंठ में ही रोक लिया. मुझे यही सीखने को मिला, जिदंगी कितना भी जहर फेंके लेकिन उसे अंदर तक डिस्टर्ब न होने दें.'' A post shared by TEAM DOSANJH (@teamdiljitglobal) कहां कहां हुए शो नोटिस के बारे में बोलने से पहले, दिलजीत ने अपनी कश्मीर यात्रा के बारे में बात की और कहा कि वह वास्तव में "स्वर्ग" है. दोसांझ ने चंडीगढ़, पुणे, कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ, अहमदाबाद, दिल्ली, इंदौर और जयपुर में प्रदर्शन किया है. गुवाहाटी में उनके प्रदर्शन के बाद उनका दौरा समाप्त होगा. बाप ही निकला पापी... साउथ की इस सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म ने चीन में जमाई धाक, 'बाहुबली 2' को छोड़ा पीछे कश्मीर में भी था शो इससे पहले 19 दिसंबर को दिलजीत ने अपने खास अंदाज में कश्मीर को भावुक विदाई दी थी. उन्होंने कश्मीर को अलविदा कहते हुए कई तस्वीरें शेयर कीं. अपने इंस्टाग्राम पर 'हौसला रख' अभिनेता ने कैप्शन के साथ तस्वीरें पोस्ट कर लिखा, “अलविदा कश्मीर, आज रात मुंबई दिल-लुमिनाती टूर.” एजेंसी: इनपुट None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.