नई दिल्ली. मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-लुमिनाटी टूर पर हैं. वह देशभर में घूम-घूमकर म्यूजिक कॉन्सर्ट कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने गुरुवार रात मुंबई में अपनी परफॉर्मेंस से समां बांध दिया. उस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का मजाक उड़ाया और अल्लू अर्जुन के स्टाइल में कहा- ‘आज मैं झुकेगा नहीं’. पिछले कुछ समय में दिलजीत को कई नोटिस मिले हैं, जिनमें उनसे ड्रग्स और शराब के बारे में गाने न गाने की सलाह दी गई है. दिलजीत दोसांझ की टीम की तरफ से इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें वह कहते हैं, ‘मैंने अपनी टीम से पूछा कि कोई एडवाजरी तो जारी तो नहीं हुई है. उन्होंने बोला सब ठीक है. आज सुबह उठा तो पता चला कि एडवाइजरी जारी हो गई है. लेकिन आप फिक्र न करें, सारी एडवाइजरी मेरे ऊपर और आप जितना मजा करने आए हैं, मैं डबल मजा करके दूंगा.’ A post shared by TEAM DOSANJH (@teamdiljitglobal) सागर मंथन का दिया उदाहरण उन्होंने आगे कहा, ‘आज सुबह जब मैं योगा कर रहा था तो एक अच्छा ख्याल आया. मैंने सोचा कि आज शो की शुरुआत उसी से करूंगा. जब सागर मंथन हुआ था तो अमृत देवताओं ने पिया और विष भगवान शिव ने पिया था, लेकिन उन्होंने जहर को अपने कंठ तक रखा. इसलिए उन्हें नीलकंठ कहते हैं. मुझे यही सीखने को मिला कि जिंदगी और दुनिया आप पर जितना जहर फेंके, आप उसे अपने अंदर मत आने दो. आप अपने काम में कमी मत आने दो. लोग आपको रोकंगे, टोकेंगे, जितना मर्जी जोर लगाएंगे, लेकिन आप खुद को डिस्टर्ब ना होने दे, एंजॉय करे, मजा करें. आज मैं झुकेगा नहीं.’ दिलजीत दोसांझ को मिला था नोटिस मालूम हो कि शो से पहले मुंबई के जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने दिलजीत को एक नोटिस भेजा था, जिसमें उन्हें अपने शो के दौरान शराब और नशीले पदार्थों के प्रचार से बचने की चेतावनी दी गई थी. बाद में महाराष्ट्र राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी दिलजीत दोसांझ को एक नोटिस भेजा, जिसमें शो के दौरान बच्चों को मंच पर बुलाने से मना किया गया. शो के बाद दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर अपने परफॉर्मेंस की झलकियां शेयर की थीं. Tags: Bollywood news , Diljit Dosanjh , Entertainment news. 7.9 रेटिंग वाली मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म, 1 किडनैपिंग से शुरू होती है कहानी, दिमाग का फ्यूज उड़ा देगा क्लाइमैक्स कभी सोचा है, छींकते वक्त आंखें हमेशा बंद क्यों हो जाती हैं? सर्दियों में घर पर जरूर बनाएं आंवले की ये टेस्टी रेसिपी, खाने में आ जाएगा मजा, नोट कर लें बनाने की विधि बॉलीवुड के सुपरस्टार सिंगर, सिंपलसिटी ऐसी बीच सड़क पर स्कूटी रोककर किया ये काम, घर देखने देशभर से आते हैं टूरिस्ट कौन है ये बाबा जिन्होंने 12 सालों से हाथ नीचे ही नहीं किया? Jungle news: मगरमच्छ जैसी होती है इस अनोखे कछुए की खाल, इसके जबड़े से निकल पाना होता है नामुमकिन हीरो ने डेढ़ साल ली ट्रेनिंग, बनाई दमदार बॉडी, फिर भी FLOP निकली 95 करोड़ी फिल्म, IMDb पर है हाई-फाई रेटिंग ये धुंध का नाता सिर्फ सर्दियों से ही क्यों है? गर्मी में इसे क्या हो जाता है छोड़िए पान-बीड़ी का धंधा... पाल लिया ये 5 नस्ल की गाय तो समझिए सेट है लाइफ, घर ही बन जाएगा ATM None
Popular Tags:
Share This Post:
सर्दियों में कड़कनाथ मुर्गे का जलवा, सेहत-स्वाद और इम्यूनिटी बूस्ट का बेजोड़ विकल्प
December 24, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 24, 2024
-
- December 24, 2024
-
- December 24, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.