NEWS

'वह बोलते-बोलते रुक गईं और...', बॉलीवुड का लंबा-चौड़ा स्टार, जिसे देख ऐश्वर्या राय को आई अमिताभ बच्चन की याद

नई दिल्ली. सोनू सूद इन दिनों अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म ‘फतेह’ को लेकर चर्चा में हैं. इसमें वह एक्शन अवतार में नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी को थिएटर्स में दस्तक देगी. इसी बीच सोनू सूद ने आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘जोधा अकबर’ में काम करने को लेकर बात की. इसमें उन्होंने ऐश्वर्या राय के भाई का किरदार निभाया था. उस वक्त ऐश्वर्या राय ने कहा था कि सोनू सूद को देखकर उन्हें अमिताभ बच्चन की याद आती है. Mashable India के साथ बातचीत के दौरान सोनू सूद ने ‘जोधा अकबर’ में ऐश्वर्या राय के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया. उन्होंने बताया, ‘मुझे याद है कि शुरुआत में हम एक सीन कर रहे थे और वह बात कर रही थीं, अचानक रुक गईं और बोलीं कि आप मुझे पापा (अमिताभ बच्चन) की याद दिलाते हैं. वह बहुत प्यारी हैं, शानदार को-स्टार हैं. मेरा उनके पूरे परिवार के साथ अच्छा तालमेल है. अभिषेक और मैंने ‘युवा’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में काम किया है. अमिताभ बच्चन के साथ मैंने बुड्ढा होगा तेरा बाप फिल्म में काम किया था, जिसमें मैंने उनके बेटे का किरदार निभाया था. वे बहुत अच्छे लोग हैं. उनके साथ काम करके मजा आता है.’ A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood) ‘केबीसी’ में सोनू सूद ने सुनाया किस्सा ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एक एपिसोड में सोनू सूद ने बताया था कि जब वह मिस्र की यात्रा पर गए थे, तो उन्हें अभिषेक बच्चन समझ लिया गया था. उन्होंने अमिताभ बच्चन से कहा, ‘जैसे ही मैं मिस्र पहुंचा, वहां के लोगों ने सोचा कि मैं आपका बेटा हूं. वे कहने लगे अमिताभ बच्चन का बेटा अमिताभ बच्चन का बेटा तो मुझे वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिला.’ अमिताभ बच्चन संग किया काम ‘केबीसी’ के उसी एपिसोड में सोनू सूद बताया कि वह फिल्म ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’ के एक सीन में अमिताभ बच्चन को धक्का देने को लेकर काफी हिचकिचा रहे थे. उन्होंने बताया, ‘उस सीन में बच्चन सर पुलिस स्टेशन आते हैं, मैं एक पुलिस अधिकारी के किरदार में हूं और मुझे उन्हें धक्का देकर कहना है, ‘निकल जाओ पुलिस स्टेशन से’. तो मैंने निर्देशक पुरी जगन्नाध से कहा कि आप मुझे उन्हें सलाम करने के बजाय धक्का देने को कह रहे हैं. फिर मैंने बच्चन सर को बहुत धीरे से धक्का दिया और बच्चन सर ने कहा कि चिंता मत करो, जोर से धक्का दो और फिर बहुत हिम्मत जुटाकर मैंने उन्हें धक्का दिया और सीन बहुत अच्छा बन गया.’ Tags: Aishwarya rai bachchan , Amitabh bachchan , Entertainment news. , Sonu sood Parliament Clash: संसद में यहां भी संग्राम...हाथापाई तो छोड़‍िए, मारपीट पर उतारू हो गए सांसद, स्‍पीकर की कुर्सी कब्‍जाई 44 साल की उम्र में बिन शादी एक्ट्रेस हो गई प्रेग्नेंट, पेरेंट्स ने दे दी थी चेतावनी! 72 घंटे में लेना पड़ा बड़ा फैसला Chhattisgarhi Foods: छत्तीसगढ़ का फेमस पकवान है फरा, जिसे चखते ही आप कहेंगे- वाह! वाह सिर्फ 150 रुपए में स्वेटर...यूपी में यहां लगी है गर्म कपड़ों की सेल, सस्ते में मिल रहे हर आइटम दिल्ली में यहां शुरू हुआ 18 होल वाला देश का सबसे लंबा गोल्फ कोर्स! देखें फोटो 17 साल में शुरू की एक्टिंग, फिर शादी कर बनीं 2 बच्चों की मां, अब घर-बार छोड़ विदेश पहुंची स्टार एक्ट्रेस, शुरू की पढ़ाई क्या आपको पता है, Pakistan गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च करता है? पुश्तैनी जमीन पर किया मधुमक्खी पालन, साल में 35 लाख इनकम, जानें 5 से 2000 बॉक्स की कहानी किसान इस ड्रोन से करें खेतों में दवा का छिड़काव, मिनटों में हो जाएगा घंटों का काम, मिल रही सब्सिडी None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.