HINDI

बाप ही निकला पापी... साउथ की इस सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म ने चीन में जमाई धाक, 'बाहुबली 2' को छोड़ा पीछे

चाइना में भारत की फिल्मों को खूब देखा जाता है. तभी तो अंधाधुन से लेकर सीक्रेट सुपरस्टार जैसी तमाम फिल्में हैं जिन्होंने चीन के बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रखा दिया. आजकल एक फिल्म साउथ की है जो खूब धूम मचा रही है. इतनी की बाहुबली 2 को भी इसने पीछे छोड़ दिया है. ये कोई और नहीं बल्कि साउथ स्टार विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' है, जिसने भारत में शानदार कलेक्शन के बाद चीन में भी झंडे गाड़ दिए हैं. चलिए बताते हैं आखिर ये फिल्म कैसा परफॉर्म कर रही है. 'महाराजा' साल 2024 की फिल्म है जिसमें अनुराग कश्यप विलेन बने हैं तो लीड रोल में विजय सेतुपति हैं. फिल्म को निथिलन स्वामीनाथन ने डायरेक्ट किया है. इसने भारत में शानदार बिजनेस किया था और फिर जब ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई तो भी इसकी खूब प्रशंसा हुई. अभी भी ये नेटफ्लिक्स पर टॉप ट्रेंडिंग में छाई रहती है. इसका बजट भी सिर्फ 20 करोड़ था. मूल रूप से ये तमिल में बनी थी लेकिन कई भाषाओं में इसे डब किया गया है. सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है 'महाराजा' 'महाराजा' एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. जिसे चीन में रिलीज हुए 21 दिन हो चुके हैं. इन 21 दिनों में इशने बाहुबली 2 को पीछे छोड़ दिया है. मतलब प्रभास और एसएस राजामौली की फिल्म अब 'महाराजा' के पीछे हैं. अभी तक चीन में विजय सेतुपति की फिल्म ने 76.50 करोड़ का कारोबार कर लिया. मतलब ये कि जल्द ही 'महाराजा' बॉक्स ऑफिस पर शतक लगा देगी. 'महाराजा' ने छोड़ा बाहुबली 2 को पीछे साल 2018 में रिलीज हुई प्रभास की बाहुबली 2 ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर 64 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. जबकि 'महाराजा' ने 21 दिन में ही 76.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. अगर इसकी कमाई ऐसी ही चलती रही तो ये कई अन्य फिल्मों को भी पीछे छोड़ देगी. इस सुपरस्टार के 'बेबी फेस' पर मत जाना, 14 साल में दी हैं ताबड़तोड़ हिट फिल्में, करियर में दी सिर्फ 2 फ्लॉप 'महाराजा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देश और वर्ल्डवाइड 'महाराजा' ने भारत में नेट कलेक्शन करीब 72 करोड़ के आसपास किया. जबकि वर्ल्डवाइड 165 करोड़ रुपये कमाकर इसने ब्लॉकबस्टर का तमगा हासिल किया. अब चाइना में जिस रफ्तार से ये कमाई कर रही है लाजमी है ग्लोबल कमाई के आंकड़े आसमान छूने वाले हैं. Latest News in Hindi , Bollywood News , Tech News , Auto News , Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.