ENTERTAINMENT

BB18 Grand Premiere: टीवी की फेमस बहू को जाना पड़ा था जेल? अब चाहत पांडे ने ‘बिग बॉस 18’ में दी सफाई

सलमान खान (Salman Khan) का टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड प्रीमियर शुरू हो चुका है। इसमें एक के बाद एक कई कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो चुकी है। इसमें बतौर पहली कंटेस्टेंट चाहत पांडे रहीं। टीवी जगत में जाना-पहचाना नाम एक्ट्रेस चाहत ने इस दौरान ‘प्रेम रतन धन पायो’ पर धांसू परफॉर्मेंस देकर एंट्री की थी। शो में एक्ट्रेस ने काफी कुछ सलमान खान के साथ शेयर किया। एक्ट्रेस ने बताया कि वो खुद को ही शो की हीरो और हीरोइन समझती थीं। इसके साथ ही इस दौरान उन्होंने जेल जाने वाली खबरों पर भी रिएक्शन दिया है। चलिए बताते हैं उनके इस विवाद के बारे में और उनकी सफाई के बारे में… दरअसल, चाहत पांडे को लेकर एक विवाद काफी पॉपुलर रहा है। ये विवाद कुछ ऐसा रहा था कि साल 2020 में उन पर मामा के घर में तोड़फोड़ करने और मारपीट का आरोप लगा था। इस घटना के बाद एक्ट्रेस को पुलिस ने अरेस्ट करना चाहा तो वो भाग गई थीं। लेकिन, बाद में पुलिस ने पकड़कर उन्हें कोर्ट में पेश किया तो इसके चलते उन्हें जेल जाना पड़ा था। ऐसे में अब उन्होंने इस पर रिएक्शन दिया है। चाहत पांडे जब ‘बिग बॉस 18’ के घर में पहुंचती हैं तो बिग बॉस उनसे बात करते हैं और पूछते हैं, ‘आप तो पहले भी जेल जा चुकी हैं?’ इस पर टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस ने कहा, ‘ये अफवाह है और सरासर झूठ है।’ Viewers ke dilon mein jagah banaayi hai, Chaahat Pandey apna dumkhum dikhaane aayi hai. ?? Dekhiye #BiggBoss18 , Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par. #BiggBoss18 #BiggBoss #BB18 @BeingSalmanKhan #ChaahatPandey pic.twitter.com/KYHG8Rlt7N इसके साथ ही सलमान खान ने चाहत पांडे से ढेर सारी बात की। इस दौरान उन्होंने उनसे पूछा, ‘आप सेट पर झगड़ा करती थीं और फिर को-एक्टर्स को शो से निकलवा देती थीं?’ इस पर टीवी की फेमस बहू ने कहा, ‘ऐसा नहीं है। मैं किसी को बाहर नहीं करवाती थी। बाकी ये उस तरीके का झगड़ा था। मेरी और अविनाश मिश्रा का अक्सर झगड़ा होता था लेकिन हम बात भी कर लेते थे। ऐसा कोई बड़ा वाला झगड़ा नहीं था। शो में तो मैं खुद ही हीरो और हीरोइन थी। मेकर्स भी समझते थे कि मेरी हीरो और हीरोइन है और वो कहीं नहीं जाएगी तो निकाल देते थे।’ वहीं, जब अविनाश मिश्रा पहुंचे तो उन्होंने बताया, ‘चाहते पांडे ही सारे झगड़े करती थीं। उनको लगता था कि वो ही सबकुछ हैं। वो अपने आगे किसी को समझती ही नहीं थीं।’ None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.