ENTERTAINMENT

Bigg Boss 18 Contestants Full List: विवियन डीसेना से लेकर शहजादा धामी तक, ये हैं ‘बिग बॉस 18’ के कन्फर्म कंटेस्टेंट्स, देखें लिस्ट

Bigg Boss 18 Contestants Full List: सलमान खान के फैंस पिछले काफी समय से उनके रियलिटी शो बिग बॉस 18 का इंतजार कर रहे थे और अब उनका यह इंतजार भी खत्म हो गया है। इस बार शो में 18 कंटेस्टेंट नजर आए हैं और एक बार फिर अभिनेता सलमान खान ही इसे होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। अब हम आपको उन कंटेस्टेंट्स के बारे में बताते हैं, जिन्होंने इस बार शो में हिस्सा लिया है और वह शो में आपको एंटरटेन करते हुए नजर आएंगे। इस बार शो में टीवी के जाने-माने स्टार्स के साथ-साथ सुर्खियों में रहने वाले कुछ लोग भी शो में नजर आए हैं। इनके अलावा साउथ और बॉलीवुड में काम कर चुके भी कुछ लोग शो का हिस्सा बने हैं। चलिए बताते हैं उन स्टार्स के बारे में जो ‘बिग बॉस 18’ के घर में लॉक हुए हैं। छोटे पर्दे की एक्ट्रेस चाहत पांडे बिग बॉस 18 की पहली कंटेस्टेंट हैं। उन्होंने ‘हमारी बहू सिल्क’, ‘नाथ – जेवर या जंजीर’ जैसे शो में काम किया है। मध्य प्रदेश के छोटे से टाउन दमोह से आईं चाहत ने राजनीति में भी हाथ आजमाया है। अब वो ‘बिग बॉस 18’ में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से निकाले जाने को लेकर सुर्खियों में रहे शहजादा धामी अब ‘बिग बॉस 18’ में आ गए हैं। शो में उन्होंने अपनी दास्तां भी सुनाई। ऐसे में अब देखना होगा कि बिग बॉस में वो क्या कमाल करते हैं। शहजादा धामी के बाद अविनाश मिश्रा शो में आए। अविनाश भी छोटे पर्दे पर काम कर चुके हैं। अविनाश टीवी के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘इश्कबाज’ में काम कर चुके हैं। अब बिग बॉस के घर में उनका गेम देखना होगा। 90 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस और महेश बाबू की साली शिल्पा शिरोडकर ‘बिग बॉस 18’ की हिस्सा हैं। शिल्पा ने अपने करियर की शुरुआत 1989 में ‘भ्रष्टाचार’ से की थी। अब शो में उनका गेम देखना मजेदार होगा। तेजिंदर सिंह बग्गा भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली यूनिट के प्रवक्ता हैं। इसके साथ ही वह टी-शर्ट क्लोदिंग के मालिक भी हैं। वो देशभक्ति से जुड़ी टी-शर्ट बेचते हैं। इसके अलावा वो अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में भी छाए रहते हैं। अब शो में देखना होगा कि वह क्या करते हैं। साउथ फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस श्रुतिका अर्जुन राज भी ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा हैं। उन्होंने तमिल और मलयालम फिल्मों में काम किया है। इसके साथ ही श्रुतिका टीवी इंडस्ट्री में भी फेमस रही हैं। वह एक कॉमेडी शो की विनर भी रह चुकी हैं। टीवी एक्ट्रेस ‘दिव्य दृष्टि’ और ‘पिशाचिनी’ में नजर आ चुकी नायरा बनर्जी भी ‘बिग बॉस 18’ में आ गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में भी पार्ट लिया था। इसके साथ ही उन्होंने कई मूवीज में भी काम किया है। चुम दरांग अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट की रहने वाली हैं। उन्होंने टूरिज्म में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने एक्टिंग में डेब्यू वेब सीरीज से की थी। उनकी पहली सीरीज ‘पाताल लोक’ है, जिसमें उनका छोटा सा रोल था। वहीं, उन्होंने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘बधाई दो’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। इसके साथ ही वह एक बिजनेसवुमन भी हैं। ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के विनर ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा हैं। इनके अलावा भी उन्होंने कई शो में काम किया है। बता दें कि करण अपनी पत्नियों देविका नेहरा और निधि सेठ से तलाक को लेकर सुर्खियों में बने रहे हैं। रजत दलाल एक फिटनेस ट्रेनर, पावर लिफ्टर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। अब वह बिग बॉस 18 में आ गए हैं, तो देखना होगा कि घर में वह कैसा गेम खेलते हैं और लोग उन्हें कितना पसंद करते हैं। फेमस टीवी शो ‘अनुपमा’ में पाखी का किरदार निभा चुकीं मुस्कान पहली बार किसी रियलिटी शो का हिस्सा बनी हैं। ऐसे में देखना होगा कि दर्शक उन्हें यहां भी उतना ही प्यार देते हैं या नहीं। अरफीन खान राइटर और लाइफ कोच हैं। उन्होंने बॉलीवुड के कई सेलेब्स करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन के साथ भी काम किया है। इस शो में वह अपनी वाइफ सारा के साथ आए हैं। सारा, अरफीन खान की पत्नी हैं। इसके साथ ही वह एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन भी हैं। बिग बॉस 18 में यह पहली पति-पत्नी की जोड़ी का गेम देखने के लिए लोग उत्साहित हैं। ‘इश्क का रंग सफेद’, ‘इश्क सुभान अल्लाह’ और ‘सिर्फ तुम’ जैसे शोज में काम कर चुकी ईशा सिंह अब बिग बॉस में अपना दम दिखाने के लिए तैयार हैं। ‘बिग बॉस सीजन 18’ में इस बार महाराष्ट्र के मशहूर वकील गुणरत्न सदावर्ते ने भी हिस्सा लिया है। बिग बॉस के घर में वह गधे के साथ दिखाई दे रहे हैं। शो में उन्होंने बताया कि वह डाकुओं के खानदान से ताल्लुक रखते हैं। अब देखना होगा वह शो में कैसा गेम खेलते हैं। हेमा शर्मा एक एक्ट्रेस, सोशल एक्टिविस्ट और इंटरनेट पर्सनैलिटी हैं। वह अपनी डांस रील्स और वीडियो के कारण ‘वायरल भाभी’ के नाम से भी फेमस हैं। विवियन छोटे पर्दे का एक जाना माना नाम हैं। उन्होंने ‘कसम से’, ‘मधुबाला’ और ‘शक्ति अहसास की’ जैसे कई शो में काम किया है। अब वह लंबे समय के बाद रियलिटी शो के साथ टीवी पर वापसी कर रहे हैं। टीवी शो ‘पंड्या स्टोर’ में रावी का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस एलिस कौशिक ‘बिग बॉस 18’ में आ गई हैं। इसके अलावा उन्होंने ‘सूर्यपुत्र कर्ण’, ‘कहां हम कहां तुम’ में भी काम किया है। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.