HI

Bigg Boss 18 में पहली बार फूटा Shilpa Shirodkar का गुस्सा, Rajat Dalal को सिखाया सबक

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में सितारों ने हंगामा मचाना शुरू दिया है. अब हर कोई बिग बॉस 18 के घर में लाइमलाइट बटोरने की कोशिश कर रहा है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रजत दलाल का आता है. रजत दलाल ने तो पहले ही दिन बिग बॉस 18 के घर में झगड़ा कर लिया था. धीरे धीरे रजत दलाल सभी घरवालों को अपना गुस्सा दिखा रहे हैं. बिग बॉस 18 के आने वाले एपिसोड में रजत दलाल, शिल्पा शिरोड़कर से पंगा लेने वाले हैं. इस बात का सबूत बिग बॉस 18 का लेटेस्ट प्रोमो है. बिग बॉस 18 के प्रोमो में रजत दलाल में शिल्पा शिरोड़कर से पूछते नजर आ रहे हैं कि अगर कोई उनके फेवरेट लोगों पर निशाना साधेगा तो वो क्या करेंगी. इसके जवाब में शिल्पा शिरोड़कर ने कहा कि जब तक बात उन पर नहीं आएगी वो किसी से भी झगड़ा नहीं करेंगी. ये बात सुनते ही रजत दलाल ने शिल्पा शिरोडकर को फट्टू बता दिया. रजत दलाल के मुंह से फट्टू शब्द सुनते ही शिल्पा शिरोडकर का पारा हाई हो गया. जिसके बाद शिल्पा शिरोडकर रजत दलाल पर बुरी तरह भड़कती नजर आईं. बिग बॉस 18 के आने वाले एपिसोड में इस मुद्दे को लेकर शिल्पा शिरोडकर और रजत दलाल के बीच खूब बहस होने वाली है. Interesting ? ? Tomorrow it's #RajatDalal vs #Shirodkar Are you ready? #BiggBoss18 #SalmanKhan pic.twitter.com/A49JZ5aVJ0 Like and RT!! #Devara #DevaraStorm #IPLRetention #IPLRetentions #IPL2025 #BiggBoss18 #JrNTR #IIFA #INDvsBAN #ShahRukhKhan #RanbirKapoor #Jawan #Animal … — HistoryDoctor (@babakisuno) October 11, 2024 शिल्पा शिरोड़कर बिग बॉस 18 के घर में कहती नजर आ रही हैं कि उनको कोई भी सलाह नहीं दे सकता कि सब क्या कैसे करना है. शिल्पा शिरोड़कर चिल्ला चिल्ला कर रजत दलाल को गलत बताती नजर आईं. शिल्पा शिरोड़कर ने कहा कि जो बात रजत दलाल को सही लगती है वो जरूरी नहीं है कि बाकी लोग भी पसंद करें. ये बात सुनकर रजत दलाल शिल्पा शिरोड़कर पर भड़क गए. वहीं घर के बाकी लोग खड़े होकर ये तमाशा देखते नजर आए. किसी ने भी शिल्पा शिरोड़कर के सपोर्ट में एक शब्द नहीं कहा. ऐसी ही और टीवी न्यूज (TV News) और एंटरटेनमेंट की खबर के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुड लाइफ .... None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.