HI

Ratan Tata की मौत पर छलके Mukesh Ambani के आंसू, लिखा- 'आप हमेशा मेरे दिल में रहोगे...'

भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा (Ratan tata) की मौत से पूरा देश सदमे में है. रतन टाटा ने बीती रात मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. बिजनेस टायकून की मौत की खबर आग की तरह पूरे देश में फैल गई. फिल्म सितारों से लेकर बड़े-बड़े उद्योगपति भी रतन टाटा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अब मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने रतन टाटा के निधन पर रिएक्ट किया है. मुकेश अंबानी ने एक नोट लिखते हुए कहा कि उनका दिल शौक और दुख से भर गया है. बता दें कि रतन टाटा और मुकेश अंबानी के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी. मुकेश के साथ-साथ वाइफ नीता अंबानी ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी है. Also Read - Ratan Tata Death: Amitabh के इस प्रोजेक्ट पर रतन टाटा ने लगाए थे पैसे, फिल्म निकली सुपर फ्लॉप मुकेश अंबानी ने एक नोट में लिखा, 'पर्सनल लेवल पर, रतन टाटा के निधन ने मुझे शौक से भर दिया है क्योंकि मैंने एक डियर दोस्त को खो दिया है. उनके साथ हुई मेरी हर बातचीत ने मुझे प्रेरित और ऊर्जावान बनाया है. उनके चरित्र की महानता और उनके द्वारा अपनाए गए मानवीय मूल्यों के प्रति मेरा सम्मान बढ़ा.' इसके अलावा मुकेश अंबानी ने कहा कि रतन टाटा के लिए हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह रहेगी. मुकेश अंबानी ने आखिर में पूरे अंबानी परिवार और रिलायंस ग्रुप के साथ-साथ नीता अंबानी की ओर से भी रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी है. Also Read - Ratan Tata की मौत से बुरी तरह टूटीं ex-girlfriend Simi Garewal, लिखी इमोशनल पोस्ट बता दें कि रतन टाटा की उम्र 86 वर्ष थी और वह कई बड़े हेल्थ चैलेंजिस का सामना कर रहे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो रतन टाटा हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे थे. सोमवार को रतन टाटा को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन बीते दिन खबर आई की उनकी हालत बहुत क्रिटिकल है. इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई रतन टाटा के लिए प्रार्थना कर रहा था. लेकिन आखिरकार 9 अक्टूबर की रात को उनका निधन हो गया. Also Read - Ratan Tata Death: रतन टाटा की मौत पर गम में डूबे बॉलीवुड स्टार्स, Ananya Pandey ने कुछ यूं विदाई None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.