HI

Shabana Azmi से शादी करके पछता रहे Javed Akhtar? पहली शादी पर दिया बड़ा बयान

Javed Akhtar Says His First Marriage Can Be Saved: राइटर और लिरिसिस्ट जावेद अख्तर (Javed Akhtar) इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'एंग्री यंग मैन' (Angry Young Man) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इस शो में जावेद अख्तर ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले. बता दें कि जावेद अख्तर ने पहली शादी 1972 में हनी ईरानी से की थी, दोनों के दो बच्चे हुए फरहान और जोया. हालांकि जावेद और हनी ईरानी की शादी ज्यादा समय तक नहीं टिकी. दोनों ने शादी के 13 साल बाद तलाक ले लिया था. बता दें कि हनी संग तलाक से पहले ही जावेद अख्तर ने शबाना आजमी से शादी कर ली थी. हालांकि अब सालों बाद जावेद अख्तर ने कहा कि हनी ईरानी संग उनकी पहली शादी बच सकती थी. Also Read - Shabana Azmi को आज भी है मां ना बन पाने का मलाल, बोलीं- 'समाज आपको अधूरा महसूस कराता है' जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने अपनी वेब सीरीज 'एंग्री यंग मैन' के तीसरे एपिसोड में कहा, 'मुझे अपनी पहली शादी की विफलता पर अफसोस है, मुझे लगता है कि इसे बचाया जा सकता था. लेकिन यह मेरा गैर-जिम्मेदार रवैया था और मैं शराब पीता था, जिसकी वजह से हमारी शादी टूटी. जब आप नशे में रहते हैं तो गुस्से में सभी फैसले लेते हैं. आप कुछ चीजों के लिए झगड़ने लगते हैं, जो असल में बड़े मुद्दे नहीं होते. ये सब गलतियां तो हुई हैं मुझसे.' Also Read - Today Entertainment News: जाह्नवी ने शिखर संग तिरुपति बालाजी में किए दर्शन, सलीम -जावेद की 'यंग एंग्री मैन' का ट्रेलर आउट केवल इतना ही नहीं जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने आगे कहा कि इस पूरी दुनिया में केवल एक हनी ईरानी ही ऐसी हैं, जिनका मैं खुद को गुनहगार मानता हूं. उन्होंने ये भी कहा कि अगर वह थोड़े अंडरस्टेंडिंग होते तो शायद हनी ईरानी के साथ उनकी शादी बच सकती थी. बता दें कि साल 1984 में शबाना आजमी (Shabana Azmi) से शादी रचाई थी. लेकिन शादी के पूरे एक साल बाद जावेद अख्तर और हनी ईरानी (Honey Irani) का तलाक हुआ था. बता दें कि 'एंग्री यंग मैन' वेब सीरीज में जावेद अख्तर के साथ ही सलीम खान की जिंदगी से जुड़े किस्से भी दिखाए जा रहे हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए. Also Read - जावेद अख्तर-शबाना आजमी ने दी होली पार्टी, रंग में सराबोर दिखे बॉलीवुड स्टार्स None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.