HI

Ratan Tata की जिंदगी पर बनेगी फिल्म, जी समूह के संस्थापक Dr Subhash Chandra ने किया ऐलान

भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) ने बीती रात मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. रतन टाटा ने 86 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. बता दें कि टाटा समूह के चेयरमैन ब्लड प्रेशर समेत सेहत से जुड़ी कई समस्याओं से जूझ रहे थे. रतन टाटा के निधन से पूरा भारत शौक में है. महाराष्ट्र सरकार ने तो बिजनेस टायकून को भारत रत्न सम्मान दिलवाने की भी अपील की है. देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां रतन टाटा को श्रद्धांजलि दे रही हैं. अब जी समूह के संस्थापक सुभाष चंद्रा (Subhash Chandra) ने रतन टाटा के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. उन्होंने रतन टाटा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. Also Read - 'रेस्टोरेंट के खाने से ज्यादा मसालेदार है बॉलीवुड'- केवल एक ही शर्त पर फिल्में देखते थे Ratan Tata जी समूह के संस्थापक सुभाष चंद्रा ने रतन टाटा के निधन पर अपना दुख व्यक्त किया. सुभाष चंद्रा ने रतन टाटा संग अपने रिश्तों को लेकर कहा, 'बहुत लोगों को ये मालूम नहीं है कि एक मीडिया का प्रमोटर होने के नाते, वह मुझसे बहुत आशाएं रखते थे और वह कहते भी थे. इस वजह से कुछ विषयों पर वह मुझसे सलाह भी करते थे. मैं भी कुछ चीजों पर उनसे सलाह लेता था. बड़े ही बेबाक किस्म के आदमी थी. उनको जो चीज जंची, ठीक लगी तो हां कहते थे. नहीं तो वो ना भी कहते थे और कभी-कभी वह डांट भी देते थे. उनकी इस तरह की पर्सनैलिटी थी. एक सच्चा मित्र जिसको कह सकते हैं क्योंकि सच्चा मित्र ही आपको डांट सकता है. इस तरह का मेरा बॉन्ड था उनके साथ.' Also Read - Ratan Tata के निधन पर Amitabh Bachchan पर क्यों फूटा लोगों का गुस्सा? सुबह-सुबह सुनाई खरी खोटी केवल इतना ही नहीं अपने इंटरव्यू में सुभाष चंद्रा ने रतन टाटा की जिंदगी पर एक बायोग्राफिकल फिल्म बनाने का ऐलान किया है. उन्होंने आगे कहा, 'जी ग्रुप ने आज निर्णय लिया है, उनके ऊपर, उनके जीवन के ऊपर एक बायोग्राफिकल फिल्म बनाई जाएगी, जोकि जी5 पर तो चलेगी ही. बाकी जी के जितनी भी भाषाओं के नेटवर्क हैं, उन सभी भाषाओं में फिल्म बनेगी. पूरे देश और दुनिया को वियोन के माध्यम से वह फिल्म दिखाई जाएगी.' ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए. Also Read - Ratan Tata की मौत पर छलके Mukesh Ambani के आंसू, लिखा- 'आप हमेशा मेरे दिल में रहोगे...' None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.