HI

Anupama Spoiler: आध्या को बचाने के लिए अपने ही खून से लड़ेगी अनुपमा, लीप से पहले होगी एक और एंट्री

सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी तेजी से लीप की तरफ बढ़ रही है. सीरियल अनुपमा में जल्द ही जनरेशनल लीप आने वाला है जिसके बाद अनुपमा की जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाएगी. सीरियल अनुपमा की कहानी में अब तक आपने देखा, आध्या को बचाने के चक्कर में डिंपल की जान चली जाती है. डिंपल की मौत होते ही सभी लोग आध्या को उसका कातिल बताना शुरू कर देते हैं. अनुपमा आध्या को बचाने की कोशिश करती है. वहीं अनुज भी अपने घर के लिए रवाना हो जाता है. अनुज को ये नहीं पता है कि वो अपने आखिरी सफर पर निकला है. सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, आध्या खुद को पुलिस से बचाने के लिए घर से भाग जाएगी. आध्या फोन पर अनुज से बात करेगी. वहीं अनुपमा भी आध्या को खोजने निकल जाएगी. जाने से पहले अनुपमा अनुज को घर में हुए हादसे के बारे में बताएगी. इसी बीच अनुज का सिर घूमने लग जाएगा. जल्द ही अनुज को पता चलेगा कि अंकुश ने उसकी ड्रिंक में कुछ मिलाया है. Also Read - बचपन में बनी सुपरस्टार, 20 साल से थी गुमनाम, इस एक्ट्रेस को एक पोस्ट ने दिलाया Anupama में काम This hurt ?? #Anupamaa pic.twitter.com/phDfPBYbb4 — Seven (@Ju_lie35) October 11, 2024 सीरियल अनुपमा में अंकुश कार रोकर अनुज से झगड़ा करना शुरू कर देगा. जल्द ही अंकुश अनुज को खाई से धक्का दे देगा. जान देने से पहले अनुज के मुंह से अनुपमा और आध्या का नाम निकलेगा. वहीं अनुज की याद में अनुपमा का बुरा हाल हो जाएगा. अनुपमा को लगने लगेगा कि अनुज से साथ कुछ गलत हुआ है. दूसरी तरफ आध्या अपने घर पर वापस लौटने का फैसला करेगी. घर पर आते ही आध्या का सामना पुलिस से होगा. किंजल के कहने पर परी पुलिस को सारा सच बताएगी. परी बताएगी कि आध्या की वजह से डिंपल की मौत नहीं हुई है. इसी बीच सीरियल अनुपमा की कहानी में एक और एंट्री होगी. इस एंट्री के होने से अनुपमा की जिंदगी में एक और तूफान आ जाएगा. ऐसी ही और टीवी न्यूज (TV News) और एंटरटेनमेंट की खबर के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुड लाइफ .... Also Read - Anupama: रुपाली गांगुली ने सेट पर गणपति बप्पा का किया स्वागत, मराठी मुल्गी बनकर दिए गजब के पोज None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.