HINDI

ACME Solar IPO: रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी की मार्केट में सुस्त एंट्री, 10% के डिस्काउंट के साथ हुई लिस्ट

ACME Solar IPO: देश की सबसे बड़ी रिन्यूबल एनर्जी इंडिपेंडेट पावर प्रोड्यूसर (IPP) में से एक ACME Solar का IPO आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है. कंपनी के शेयर ने स्टॉक मार्केट में सुस्त एंट्री ली है. NSE और BSE में कंपनी के शेयर करीब 10 फीसदी के डिल्काउंट पर लिस्ट हुए हैं. NSE पर यह 251 और BSE पर यह 254 रुपये पर लिस्ट हुई है. रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी एक्मे सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड (ACME Solar) के IPO को शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन 2.90 गुना तक सब्सक्रिप्शन मिला था. NSE के आंकड़ों के मुताबिक, ACME Solar के IPO को 5,82,03,223 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 16,00,11,174 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. Retail Individual Investors (RII) की कैटेगरी को 3.10 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए कोटा 97 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ. पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) की कैटेगरी को 3.54 गुना अभिदान मिला. एक्मे सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से 1,300 करोड़ रुपये जुटाए हैं. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.