Prayagraj UPPSC Protest: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के 'पीसीएस प्री' और 'आरओ एआरओ' की परीक्षा दो दिन में कराने के निर्णय के विरोध में कैंडिडेट्स का धरना प्रदर्शन बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा और देर शाम उन्होंने यहां कैंडल मार्च निकाला था. आज सुबह पुलिस आंदोलन कर रहे यूपीपीएससी कैंडिडेट्स को धरना स्थल से हटाने के लिए पहुंची थी, कैंडिडेट्स को जबरदस्ती धरना स्थल से हटाया जा रहा था. कैंडिडेट्स अपनी एक दिन एक परीक्षा की मांग पर अड़े हैं. आंदोलन कर रहे छात्र प्रत्यूश सिंह ने बताया कि पिछले दो दिनों के मुकाबले छात्रों की संख्या कम है. हालांकि, आंदोलन कर रहे छात्र 'एक दिन, एक परीक्षा' की अपनी मांग को लेकर आंदोलन जारी रखेंगे. आंदोलनकर्मी छात्र सुबह से फिर से धरना प्रदर्शन में जुट गए और उन्होंने आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा, "जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक हम आंदोलन जारी रखेंगे चाहे यह आंदोलन एक सप्ताह चले या कई सप्ताह. आयोग के अड़ियल रवैये के खिलाफ हम कैंडल मार्च निकाल रहे हैं." मंगलवार को उप्र लोक सेवा आयोग ने एक बयान जारी कर कहा था, "समय-समय पर प्रतियोगी छात्रों के आग्रह पर बदलते समय की जरूरतों को देखते हुए व्यवस्था/ परीक्षा प्रणाली में सुधार किया जाता रहा है." प्रयागराज में आज #uppsc_aspirants की दूसरी शाम का कैंडल मार्च और विरोध प्रदर्शन। हजारों युवाओं की आज दूसरी रात भी सड़क पर ही बीतेगी। योगी जी महाराष्ट्र में वोट मांगते फिर रहें है, यहां उनकी पुलिस देश के भविष्य पर लाठियां बरसा रही है। वन नेशन-वन इलेक्शन की हिमायत करने वाली सरकार… pic.twitter.com/JMkBBTgABr — Bajrang Punia (@BajrangPunia) November 13, 2024 आयोग ने कहा, "कैंडिडेट्स की सुविधा के मद्देनजर पीसीएस की मुख्य परीक्षा से ऑप्शनल सब्जेक्ट हटाने का अभूतपूर्व निर्णय किया गया. इसी तरह से, कैंडिडेट्स के लंबे समय से 'स्केलिंग' हटाने की मांग पूरी की गई." उप्र लोक सेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार ने बताया था, "आयोग का दिशानिर्देश है कि सरकारी शिक्षण संस्थान को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाए और केंद्र मुख्यालय से 10 किलोमीटर के दायरे में हो. मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही हो कहीं भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए संविधान सम्मत तरीके से शांतिपूर्ण आंदोलन #uppsc_हम_छात्र_हैं_विपक्ष_नहीं #UPPCS_ROARO_ONESHIFT #Yogi_ji_nyay_kro #uppcs #uppsc #UttarPradesh #uppcs_no_normalisation #UPPSC_ONEDAY_ONESHIFT … pic.twitter.com/kRKW4XO0BO — study for civil services (@studyforcivils) November 14, 2024 इससे पहले जब पेपर लीक हुआ था तो इन्हीं छात्रों ने मांग उठाई थी कि निजी संस्थानों को परीक्षा केंद्र ना बनाया जाए." उन्होंने कहा, "जब सरकार ने छात्रों की मांग पर विचार करते हुए दिशानिर्देश बनाया तो अब ये छात्र विरोध कर रहे हैं. पीसीएस परीक्षा के लिए 5,76,000 परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन है, जबकि सभी 75 जिलों में 4,35,000 परीक्षार्थियों के लिए ही सेंटर मिल पा रहे हैं. ऐसे में दो दिन परीक्षा कराना मजबूरी है," ये है योगी जी की पुलिस बिना महिला पुलिस के महिला छात्रा के कपड़े फट गए, पैर फेक्चर हो गया, ये इंकलाब की घड़ी है इंकलाब जिंदाबाद.. आखिर अपलोगो को इतना खौफ किसका है?? #UPPSC_हम_छात्र_हैं_विपक्ष_नहीं #UPPSC_ROARO_ONESHIFT #UPPSC_No_Normalisation pic.twitter.com/uU3qo7unxK — Ankita Pandey (@Ankitapandey178) November 14, 2024 लोक सेवा आयोग के गेट के सामने धरने पर बैठे छात्रों के हाथों में अलग अलग नारे लिखी तख्तियां थीं जिसमें किसी में 'बटेंगे नहीं, हटेंगे नहीं, न्याय मिलने तक एक रहेंगे' तो किसी में लिखा था, 'एक दिन, एक परीक्षा'. आयोग द्वारा 'पीसीएस प्री' की परीक्षा के लिए सात और आठ दिसंबर की तारीख घोषित की गई है, वहीं समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ..एआरओ) प्री की परीक्षा के लिए 22 और 23 दिसंबर की तिथि घोषित की गई है. आपने भी की है ये पढ़ाई तो इंडियन आर्मी में है मौका, कर दीजिए अप्लाई UGC Guidelines: भारत में ऑनलाइन, ODL कोर्स में एडमिशन लेने से पहले इन 5 चीजों को कर लें कन्फर्म None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- November 14, 2024
-
- November 14, 2024
-
- November 14, 2024
Featured News
Latest From This Week
Dimpy Dhillon: ਚੋਣ ਕਮਿਸ਼ਨ ਨੇ 'ਆਪ' ਉਮੀਦਵਾਰ ਡਿੰਪੀ ਢਿੱਲੋਂ ਨੂੰ ਨੋਟਿਸ ਕੀਤਾ ਜਾਰੀ
HINDI
- by Sarkai Info
- November 14, 2024
प्रयागराज में UPPSC कैंडिडेट्स का आंदोलन, स्टूडेंट्स को धरने से हटा रही पुलिस
HINDI
- by Sarkai Info
- November 14, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.