Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के लार कस्बे में बुधवार को एक 60 वर्षीय महिला की हत्या और लूटपाट की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. दिनदहाड़े हुई इस घटना में बदमाशों ने घर में घुसकर जमकर लूटपाट की और विरोध करने पर महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. पूरी घटना देवरिया के लार कस्बे के कोईरी टोला मोहल्ले में रहने वाले घनश्याम गुप्ता की पत्नी चंद्रावती देवी (60) बुधवार को घर पर अकेली थीं. उनके पति मठ रोड स्थित दुकान पर और बेटा अजय अपनी पत्नी के साथ स्कूल में थे. दोपहर बाद जब अजय घर पहुंचे तो अंदर का दृश्य देख उनकी रूह कांप गई. पूरे घर का सामान बिखरा हुआ था और उनकी मां खून से लथपथ अवस्था में मृत पाई गईं. बदमाशों ने घर से लाखों के आभूषण और नगदी भी लूट ली थी. पुलिस का बयान पुलिस के अनुसार, चंद्रावती की हत्या धारदार हथियार से की गई है. शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि बदमाशों ने पहले घर की रेकी की थी और चंद्रावती के अकेले होने का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस अधीक्षक ने इस जघन्य अपराध की जांच के लिए विशेष टीमों का गठन किया है, जिसमें एसओजी और फोरेंसिक टीम भी शामिल हैं. पुलिस फिलहाल इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि अपराधियों का सुराग मिल सके. स्थानीय लोगों में डर का माहौल महिला के परिजनों के लिए यह सदमा असहनीय साबित हो रहा है और पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना के बाद लार कस्बे में लोग भयभीत हैं और हर कोई अपने घर की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना पहली बार हुई है. लोगों का मानना है कि बदमाशों ने घटना को अंजाम देने से पहले पूरे घर की रेकी की होगी, क्योंकि उन्हें पता था कि घर के किस हिस्से में आभूषण और नगदी रखी हुई है. साथ ही यह भी आशंका जताई जा रही है कि वारदात में कोई परिचित व्यक्ति भी शामिल हो सकता है. पुलिस को नहीं मिल पा रहे पुख्ता सुराग पुलिस ने क्षेत्र के कई लोगों से पूछताछ की है, लेकिन अब तक किसी ने बदमाशों को घर से निकलते नहीं देखा है. पुलिस के लिए यह मामला सुलझाना बेहद कठिन साबित हो रहा है, क्योंकि घर में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था और आसपास के घरों में भी अधिकतर जगह कैमरे नहीं हैं. पुलिस का मानना है कि फोरेंसिक टीम के साक्ष्य और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए ही इस गुत्थी को सुलझाया जा सकता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले और सिर पर चोट के संकेत महिला के शव का देर रात डीएम की अनुमति मिलने के बाद पोस्टमार्टम किया गया. रिपोर्ट में सामने आया है कि चंद्रावती देवी के गले पर गंभीर चोट के निशान थे और सिर पर भी किसी भारी वस्तु से हमला किया गया था. यह भी पढ़ें : Gorakhpur News: गोरखपुर में बसेगा नोएडा जैसा शहर, 2800 करोड़ से ज्यादा खर्च करेगी सरकार उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Gorakhpur Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- November 14, 2024
-
- November 14, 2024
-
- November 14, 2024
Featured News
Latest From This Week
Dimpy Dhillon: ਚੋਣ ਕਮਿਸ਼ਨ ਨੇ 'ਆਪ' ਉਮੀਦਵਾਰ ਡਿੰਪੀ ਢਿੱਲੋਂ ਨੂੰ ਨੋਟਿਸ ਕੀਤਾ ਜਾਰੀ
HINDI
- by Sarkai Info
- November 14, 2024
प्रयागराज में UPPSC कैंडिडेट्स का आंदोलन, स्टूडेंट्स को धरने से हटा रही पुलिस
HINDI
- by Sarkai Info
- November 14, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.