Niva Bupa IPO Listing: शेयर बाजार में प्राइमरी बाजार में एक्शन देखने को मिल रहा है. गुरुवार (14 नवंबर) को एक और कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हो गई है. हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी Niva Bupa, जोकि पहले Max Bupa Health Insurance Company के नाम से जानी जाती थी, आज स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुई. कंपनी 2200 करोड़ का आईपीओ लेकर आई थी, जिसमें शेयरों का प्राइस बैंड 70-74 रुपये प्रति शेयर रखा था. इसके मुकाबले कंपनी का शेयर 6% के प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई है. BSE पर शेयर 6 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 78.50 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं, NSE पर ये 5.6% के प्रीमियम पर 78.14 रुपये पर लिस्ट हुआ है. लिस्टिंग के बाद शेयर 9% तक की तेजी लेकर 80.70 रुपये के भाव तक भी पहुंचा था. लिस्टिंग के बाद शेयर 9% तक की तेजी लेकर 80.70 रुपये के भाव तक भी पहुंचा था. इस आईपीओ में मिनिमम लॉट साइज 200 शेयरों का रखा गया था, रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश राशि ₹14,800 रुपये थी, जिन्होंने एक लॉट के लिए शेयर खरीदे होंगे, उनको लिस्टिंग पर 900 रुपये का मुनाफा हुआ है. यानी कि उनका 14,800 का निवेश, 15,700 हो गया है. निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम 1.80 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को 17,28,57,143 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 31,13,62,800 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 2.73 गुना अभिदान मिला, जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 2.06 गुना अभिदान मिला. गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 68 प्रतिशत अभिदान मिला. निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 990 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 2,200 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 800 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तकों द्वारा 1,400 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है. कंपनी ने निर्गम का आकार घटा दिया है. पहले वह 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही थी. None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- November 14, 2024
-
- November 14, 2024
-
- November 14, 2024
Featured News
Latest From This Week
Dimpy Dhillon: ਚੋਣ ਕਮਿਸ਼ਨ ਨੇ 'ਆਪ' ਉਮੀਦਵਾਰ ਡਿੰਪੀ ਢਿੱਲੋਂ ਨੂੰ ਨੋਟਿਸ ਕੀਤਾ ਜਾਰੀ
HINDI
- by Sarkai Info
- November 14, 2024
प्रयागराज में UPPSC कैंडिडेट्स का आंदोलन, स्टूडेंट्स को धरने से हटा रही पुलिस
HINDI
- by Sarkai Info
- November 14, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.