HINDI

शर्मनाक रिकॉर्ड: लगातार दो टी20 मैचों में जीरो पर आउट होने वाले 6 बल्लेबाज, लिस्ट में शामिल बड़े-बड़े नाम

Unique Cricket Records: भारत के 6 धाकड़ बल्लेबाज ऐसे हैं जो लगातार दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीरो पर आउट हो चुके हैं. इस लिस्ट में 6 ऐसे बड़े नाम शामिल हैं, जिनके बारे में जानकर फैंस हैरान रह जाएंगे. लगातार दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीरो पर आउट होना एक बल्लेबाज के लिए बहुत निराशाजनक और दुखद होता है. यह एक बल्लेबाज के लिए बुरा सपना हो सकता है. कोई भी क्रिकेटर इस शर्मनाक रिकॉर्ड से बचना चाहेगा. आइए एक नजर डालते हैं उन 6 भारतीय बल्लेबाजों पर जो लगातार दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीरो पर आउट हो चुके हैं. 1. अंबति रायडू अंबति रायडू के नाम लगातार दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीरो पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है. अंबति रायडू 2 अक्टूबर 2015 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला टी20 मैच में जीरो पर आउट हुए थे. इसके बाद अगले ही मैच में 5 अक्टूबर 2015 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक टी20 में अंबति रायडू बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. 2. वॉशिंगटन सुंदर टीम इंडिया के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर लगातार दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीरो पर आउट हो चुके हैं. वॉशिंगटन सुंदर 10 जनवरी 2020 को श्रीलंका के खिलाफ पुणे टी20 मैच में जीरो पर आउट हुए थे. इसके बाद अगले ही मैच में 31 जनवरी 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन टी20 में वॉशिंगटन सुंदर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. 3. केएल राहुल केएल राहुल के नाम भी लगातार दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीरो पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है. केएल राहुल 14 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद टी20 मैच में जीरो पर आउट हुए थे. इसके बाद अगले ही मैच में 16 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद टी20 में केएल राहुल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. 4. दीपक हूडा टीम इंडिया के ऑलराउंडर दीपक हूडा लगातार दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीरो पर आउट हो चुके हैं. दीपक हूडा 30 अक्टूबर 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में जीरो पर आउट हुए थे. इसके बाद अगले ही मैच में 20 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट मौंगानुई टी20 में दीपक हूडा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. 5. रोहित शर्मा रोहित शर्मा के नाम भी लगातार दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीरो पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है. रोहित शर्मा 11 जनवरी 2024 को अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली टी20 मैच में जीरो पर आउट हुए थे. इसके बाद अगले ही मैच में 14 जनवरी 2024 को अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर टी20 में रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. 6. संजू सैमसन संजू सैमसन लगातार दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीरो पर आउट हो चुके हैं. संजू सैमसन 10 नवंबर 2024 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ गकबेर्हा टी20 में जीरो पर आउट हुए थे. इसके बाद अगले ही मैच में 13 नवंबर 2024 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टी20 में संजू सैमसन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.