HINDI

Bihar Politics: प्रधानमंत्री मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात, प्राप्त किया मार्गदर्शन

पटनाः Vijay Sinha Met PM Modi: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी से शिष्टाचार भेंट के दौरान राज्य से जुड़े जनसरोकार के मुद्दे पर भी सार्थक चर्चा हुई. इस दौरान राज्य के विकास को लेकर प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ. विजय कुमार सिन्हा ने आगे कहा कि 'विकसित भारत' के संकल्प में युवाओं की भूमिका को लेकर पीएम मोदी का विशेष मार्गदर्शन मिला. उनकी ओर से हाल में लखीसराय में 'राज्य युवा उत्सव' के सफल आयोजन पर खुशी व्यक्त की गई. उन्होंने हमारे राज्य के प्रति अपने विशेष प्रेम के साथ समेकित विकास में युवाओं को अधिक से अधिक भागीदार बनाने का भी निर्देश दिया. यह भी पढे़ं- Bihar News: सीमा शुल्क अधिकारियों ने 9 लाख की चाइनीज लहसुन और 1 करोड़ की विदेशी सुपारी जब्त की उन्होंने आगे कहा कि पिछले दस वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार ने युवाओं को देश के विकास में केंद्रीय स्थान दिया है. 2014 में शासन में आते ही यह सरकार 'युवा नीति-2014' लेकर आई. पिछले दस वर्षों में करीब 400 नए विश्वविद्यालय खोले गए. इसी सरकार के प्रयासों से आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम वाला देश बना है. 28 लाख करोड़ से अधिक जो मुद्रा लोन दिए गए हैं, उससे भी हमारे युवा ही सर्वाधिक लाभान्वित हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा, 'पीएम मोदी की प्रेरणा से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली प्रदेश की डबल इंजन सरकार भी लगातार युवाओं को विकास का वाहक बनाने में जुटी है. उद्योग, पर्यटन, फिल्म, आईटी , खेल से जुड़े जो भी नीतिगत पहल हाल के दिनों में हमारी सरकार ने लिए हैं, उन सभी में विशेष रूप से युवाओं को लक्षित किया गया है. राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी से चर्चा हुई. उसमें भी उनकी ओर से अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने का निर्देश मिला है. दोनों नेताओं का विशेष बल राज्य के युवाओं को सशक्त करते हुए 'विकसित बिहार' के संकल्प को साकार करने पर है.' इनपुट- आईएएनएस के साथ बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.