HINDI

'कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का राज्यमंत्री से गुहार लगाना शर्मनाक' डोटासरा का तंज CM की स्थिति आंखें मीचे कबूतर वाली

Rajasthan Politics: कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा के बहाने सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधा है. डोटासरा ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को लेकर कहा कि यदि कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को राज्य मंत्री के सामने गुहार लगानी पड़े तो सरकार के लिए इससे शर्मनाक बात हो नहीं सकती. उन्होंने कहा, ''मुख्यमंत्री की स्थिति आंख मीचे कबूतर वाली है कि उसे बिल्ली नहीं देख रही. '' जयपुर में कल रात पुलिस ने SI भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले अभ्यार्थियों की धर पकड़ शुरू की. इसके बाद किरोड़ी लाल मीणा ने अभ्यर्थियों के इस तरह धरपकड़ पर नाराजगी जाहिर की और पुलिस अधिकारियों से उनकी हॉट टॉक भी हुई. मीणा ने इस बात को लेकर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम से शिकायत की कि इंटेलिजेंस पुलिस उनके बारे में सरकार को गलत रिपोर्ट दे रही है. इधर इस मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर कटाक्ष किया. डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और सरकार के रिश्तों के सवाल पर डोटासरा ने कहा, '' यह आंख-मिचौली कब तक चलेगी. यह तमाशा कब तक चलेगा. एक कैबिनेट मंत्री अगर राज्यमंत्री से मिलकर गुहार लगा रहे हैं तो यह सरकार के लिए शर्म की बात है. कैबिनेट मंत्री पुलिस पर आरोप लगा रहा है कि गलत रिपोर्ट मुख्यमंत्री को दे रहे हैं. मुख्यमंत्री जो कि गृहमंत्री है. इससे शर्म की बात क्या होगी एक मंत्री रात को जाकर पुलिस के अधिकारियों के चंगुल से पीड़ितों को छुड़ाता है, तो फिर पुलिस को चाहिए राज कार्य में बाधा का मुकदमा किरोड़ी लाल पर दर्ज करना चाहिए, यदि किरोड़ी लाल सही है तो पुलिस के खिलाफ एक्शन होना चाहिए.'' डोटासरा ने कहा कि दोनों से पहले मैं यह कहता हूं कि मुख्यमंत्री गृहमंत्री भी हैं. उन्हें अपनी जवाबदेही तय करनी चाहिए. मंत्रिमंडल में खुली चर्चा करनी चाहिए और उसके बाद फैसला करना चाहिए. उन्होंने कहा कि किरोड़ी लाल के साथ बैठकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रदेश में सही मुद्दों की स्थिति बतानी चाहिए. सरकार किस दिशा में काम करने जा रही है क्या निर्णय लेने जा रही है उसे बताना चाहिए, लेकिन मैं निर्णय नहीं करूंगा. गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा,'' यह कहावत है कि कबूतर आंख मीचले तो क्या बिल्ली कबूतर को छोड़ देगी. मुख्यमंत्री की स्थिति यह है की आंख मीच कर बैठे हैं कि समस्या आएगी और अपने आप समाधान हो जाएगा . मुझे कुछ नहीं करना, यह उनकी गलतफहमी है . राजस्थान की जनता देख रही है सदन और सड़क पर कांग्रेस पार्टी लड़ने का काम करेगी.'' उन्होंने कहा, हम सरकार को चेता देना चाहते हैं कि संभल जाए. अन्यथा अंजाम बुरा होगा. गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, राजस्थान में डबल इंजन की भजनलाल सरकार के सामने डॉ. किरोड़ीलाल मीणा कह रहे हैं कि उनकी मुखबिरी की जा रही है कि वे प्रधानमंत्री की सभा में बाधित करने की साजिश कर रहे हैं. उन्हें साजिशकर्ता बताया जा रहा है और मुख्यमंत्री कुछ नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे हम समझ सकते हैं कि प्रदेश किस दिशा में आगे जा रहा है.लोगों को समझ में आ गया है कि डबल इंजन की सरकार के नाम पर देश और प्रदेश के लोगों के साथ धोखा हो रहा है. राहुल गांधी को संभल जाने से रोकना साजिश डोटासरा ने कहा, '' संभल में जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने लोगों को उकसाकर जातीय दंगे करवाए हैं. वह निंदनीय है. पीड़ित लोगों से मिलने अगर राहुल गांधी जा रहे हैं तो इसमें किसी को क्या आपत्ति हो सकती है. वहां पर एक साजिश के तहत राहुल गांधी को रोका गया है. यह अकेले राहुल गांधी को नहीं रोका गया है. देश के 44 फीसदी मतदाताओं के वोट लेकर यह एनडीए की सरकार बनी है. इसका मतलब यह है कि बाकी 56 फीसदी लोग उनके खिलाफ हैं. प्रतिपक्ष के नेता पूरे विपक्ष का प्रतिनिधित्व करते हैं.'' अब भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू डोटासरा ने कहा, "' अब इनकी उलटी गिनती शुरू हो गई है. आज लोकसभा में लोकसभा के अध्यक्ष ने संसदीय कार्य मंत्री को लताड़ पिलाई है की कोई भी मंत्री सदन में जवाब देने के लिए तैयारी करके नहीं आते हैं. क्या वह अकेले पूरी सरकार का जवाब दे देंगे. देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कृषि मंत्री को यह कहा कि समय जा रहा है. आपने जो किसानों से वादे किए हैं. उन्हें पूरा क्यों नहीं कर रहे हो. उन्होंने यह तक कह दिया कि इस मुद्दे पर सरकार पर वादाखिलाफी करने का भी आरोप लगाया.'' None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.