HINDI

Flipkart Sale: 6 हजार से कम कीमत में Smart TVs! ये ब्रांड्स दे रहे धुआंधार डिस्काउंट्स

Flipkart Big Saving Days Sale: फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर बिग सेविंग डेज की सेल (Big Saving Days Sale) शुरू हो चुकी है. इस सेल में स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स समेत कई तरह के प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहे हैं. सेल में आप थॉमसन (Thomson) और ब्लॉपंक्ट (Blaupunkt) के स्मार्ट टीवी 6,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं, दोनों ब्रांड्स ने अलग-अलग स्क्रीन साइज में सस्ते ऑप्शंस पेश किए हैं. 6 हजार से कम कीमत में Smart TVs फ्लिपकार्ट की सेल में, Blaupunkt का 24Sigma707 स्मार्ट टीवी सिर्फ 5,999 रुपये में मिलेगा, जो इसके असली दाम 6,499 रुपये से 500 रुपये कम है. इसी तरह, Thomson का 24Alpha001 स्मार्ट टीवी भी 5,999 रुपये में मिलेगा, जो इसके असली दाम 6,499 रुपये से 500 रुपये कम है. 4K Smart TVs पर भी धांसू डिस्काउंट्स जो लोग थोड़ा एडवांस चाहते हैं, उनके लिए Blaupunkt 22,499 रुपये से शुरू होने वाला 4K स्मार्ट टीवी ला रहा है. यह मॉडल Android TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 43 इंच की स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन UHD है. इसमें Dolby Atmos, Dolby Vision, और DTS TruSurround जैसी शानदार ऑडियो और वीडियो टेक्नोलॉजीज भी हैं. कंपनी का 50 इंच का 4K स्मार्ट टीवी 27,999 रुपये में मिलेगा, जबकि 55 इंच वाला 31,999 रुपये में मिलेगा. अगर आपको बड़ी स्क्रीन चाहिए, तो 65 इंच वाला 43,999 रुपये में और 75 इंच वाला 72,999 रुपये में मिलेगा. दूसरी तरफ, Thomson 20,499 रुपये से शुरू होने वाले 4K स्मार्ट टीवी ऑफर कर रहा है. इनमें 43, 50, 55, 65, और 75 इंच के ऑप्शन्स हैं. आप 50 इंच वाला मॉडल 27,999 रुपये में, 55 इंच वाला 30,999 रुपये में, 65 इंच वाला 44,999 रुपये में, और 75 इंच वाला 69,999 रुपये में ले सकते हैं. कंपनी अपने स्मार्ट टीवी पर 20,000 रुपये तक का अच्छा डिस्काउंट दे रही है, और साथ ही हर 4K मॉडल की खरीद पर एक 25W साउंड बार भी मुफ्त दे रही है. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.